राहुल गांधी का फिर प्रहार, कहा- मिस्टर 56 इंच के मुंह से महीनों से नहीं निकला चीन का नाम

चीन मुद्दे पर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा. (File Pic)
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, 'पहली बार भारत के लोग देख रहे हैं कि चीन की सेना भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा कर रही है. आज हम जब यहां बात कर रहे हैं उस समय हजारों चीनी सैनिक हमारे क्षेत्रों पर कब्जा कर रहे हैं.'
- News18Hindi
- Last Updated: January 25, 2021, 4:37 PM IST
नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस समय आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के प्रचार के लिए राज्य के दौरे पर हैं. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तीन दिवसीय दौरे में तिरूपुर और इरोड में सभाओं को संबोधित करते हुए चीन (China) के मुद्दे पर एक बार फिर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा है. उन्होंने इस दौरान ट्वीट कर कहा, 'चीन भारतीय क्षेत्र में अपने कब्जे को बढ़ा रहा है. मिस्टर 56 इंच ने महीनों से चीन शब्द तक नहीं बोला है. शायद वह चीन शब्द कहकर इसकी शुरुआत करें.'
राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों, मजदूरों या सूक्ष्म, लघु या मध्यम श्रेणी के उद्यमियों के लिए नहीं है जो देश का भाग्य हैं. उन्होंने कहा, 'पहली बार भारत के लोग देख रहे हैं कि चीन की सेना भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा कर रही है. आज हम जब यहां बात कर रहे हैं उस समय हजारों चीनी सैनिक हमारे क्षेत्रों पर कब्जा कर रहे है.'
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यह भी कहा कि भारत की ताकत मजबूत अर्थव्यवस्था, रोजगारपरक युवा और सामाजिक सौहार्द है. क्या पीएम मोदी हमारे किसानों, मजदूरों और वर्कर्स की सुरक्षा कर रहे हैं?
राहुल गांधी की यह प्रतिक्रिया उन रिपोर्ट पर आया है जिसमें सेना ने हामी भरी है कि चीनी और भारतीय सेना के जवानों के बीच सिक्किम में पिछले हफ्ते झड़प हुई है. ऐसा तब हुआ है जब भारत और चीन के बीच विवाद सुलझाने के लिए नौंवे राउंड की वार्ता हुई लेकिन इसमें कोई हल नहीं निकला.

राहुल गांधी ने लोगों से खुद को जोड़ने और बीजेपी पर हमला करने के लिए ‘तमिल भाषा और संस्कृति’ का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली में तमिल लोगों का रखवाला बनना चाहते हैं और कहा कि वह भगवा दल को तमिल संस्कृति का अपमान नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के साथ उनका संबंध गैर राजनीतिक, पारिवारिक मित्रता और प्यार, सौहार्द पर आधारित है.
राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों, मजदूरों या सूक्ष्म, लघु या मध्यम श्रेणी के उद्यमियों के लिए नहीं है जो देश का भाग्य हैं. उन्होंने कहा, 'पहली बार भारत के लोग देख रहे हैं कि चीन की सेना भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा कर रही है. आज हम जब यहां बात कर रहे हैं उस समय हजारों चीनी सैनिक हमारे क्षेत्रों पर कब्जा कर रहे है.'
China is expanding its occupation into Indian territory.
Mr 56” hasn’t said the word ‘China’ for months. Maybe he can start by saying the word ‘China’.— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 25, 2021
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यह भी कहा कि भारत की ताकत मजबूत अर्थव्यवस्था, रोजगारपरक युवा और सामाजिक सौहार्द है. क्या पीएम मोदी हमारे किसानों, मजदूरों और वर्कर्स की सुरक्षा कर रहे हैं?
राहुल गांधी की यह प्रतिक्रिया उन रिपोर्ट पर आया है जिसमें सेना ने हामी भरी है कि चीनी और भारतीय सेना के जवानों के बीच सिक्किम में पिछले हफ्ते झड़प हुई है. ऐसा तब हुआ है जब भारत और चीन के बीच विवाद सुलझाने के लिए नौंवे राउंड की वार्ता हुई लेकिन इसमें कोई हल नहीं निकला.
राहुल गांधी ने लोगों से खुद को जोड़ने और बीजेपी पर हमला करने के लिए ‘तमिल भाषा और संस्कृति’ का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली में तमिल लोगों का रखवाला बनना चाहते हैं और कहा कि वह भगवा दल को तमिल संस्कृति का अपमान नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के साथ उनका संबंध गैर राजनीतिक, पारिवारिक मित्रता और प्यार, सौहार्द पर आधारित है.