होम /न्यूज /राष्ट्र /Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर इत‍िहासकार रामचंद्र गुहा ने उठाया बड़ा सवाल, कहा- मार्च निकालकर नहीं बल्कि...

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर इत‍िहासकार रामचंद्र गुहा ने उठाया बड़ा सवाल, कहा- मार्च निकालकर नहीं बल्कि...


जाने माने इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर सवाल खड़े क‍िए हैं. (File Photo-News18Hindi)

जाने माने इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर सवाल खड़े क‍िए हैं. (File Photo-News18Hindi)

Lok Sabha Elections 2024: इतिहासकार रामचंद्र गुहा की पुस्‍तक 'इंडिया आफ्टर गांधी' के तीसरे संस्करण का मंगलवार को विमोचन ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कांग्रेस ही ने 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को 191 सीट पर टक्कर दी थी
लोकतंत्र को पुनर्जीवित करना, बहाल करना कांग्रेस के अधिक प्रतिस्पर्धी बनने पर निर्भर
रामचंद्र गुहा की पुस्‍तक 'इंडिया आफ्टर गांधी' के तीसरे संस्करण का विमोचन

नई दिल्ली. देश में अगले साल 2024 में आम चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) होने जा रहे हैं. इसको लेकर सभी पार्ट‍ियों ने चुनावों को लेकर अभी से अपनी तैयार‍ियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस पार्टी आम लोगों के बीच अपनी पहुंच बनाने के ल‍िए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुआई में कन्‍याकुमारी से लेकर कश्‍मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के पहले चरण को न‍िकाल चुकी है. इसको लेकर भाजपा के साथ-साथ दूसरे दल भी कांग्रेस को न‍िशाना बनाते आ रहे हैं. अब जाने माने इतिहासकार रामचंद्र गुहा (Ramchandra Guha) ने भी कांग्रेस की इस यात्रा पर सवाल खड़े क‍िए हैं.

इतिहासकार रामचंद्र गुहा की पुस्‍तक ‘इंडिया आफ्टर गांधी’ के तीसरे संस्करण का मंगलवार को विमोचन क‍िया गया. गुहा ने कहा कि भारत (INDIA) में स्वस्थ लोकतंत्र को ‘पुनर्जीवित’ करने के लिए कांग्रेस (Congress) का अधिक प्रतिस्पर्धी बनना जरूरी है और यह केवल मार्च (Bharat Jodo Yatra) निकालकर नहीं बल्कि मत हासिल करके होगा.

पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: फिर शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, महबूबा मुफ्ती ने मिलाया कदम से कदम, उमड़ा लोगों का हुजूम

उन्‍होंने कहा, ‘स्वस्थ लोकतंत्र, जिसमें कोई एक पार्टी विपक्ष को न चलाए, जैसा कि भारत ने 1970 के दशक के अंत से 2014 तक देखा है. अब समय उसको पुनर्जीवित करना, बहाल करना बहुत हद तक कांग्रेस के अधिक प्रतिस्पर्धी बनने पर निर्भर करेगा. मुझे लगता है कि हम सभी के लिए बहुत अच्छा होगा.’

अपनी बात को पुष्ट करने के लिए गुहा ने कहा कि अन्य सभी दलों के बीच वह कांग्रेस ही थी जिसने 2019 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) में भाजपा (BJP) को 191 सीट पर आमने-सामने टक्कर दी थी.

Tags: Bharat Jodo Yatra, Congress, Lok Sabha Election 2019, Rahul gandhi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें