राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब अंतिम पड़ाव की ओर है. आज जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी. (Photo-Twitter)
चंडीगढ़. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पहले चरण के तहत कन्याकुमारी से कश्मीर तक की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) पर हैं. तमाम राज्यों से गुजरी यात्रा अब पंजाब (Punjab) राज्य में है. पंजाब में 8 दिनों तक अलग-अलग शहरों से होकर गुजर रही भारत जोड़ो यात्रा का आज इस प्रदेश में अंतिम दिन है. इसके मद्देनजर आज दोपहर एक बजे पठानकोट (Pathankot) में रैली होगी. इसके बाद अब यात्रा आज जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में प्रवेश करेगी.
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब अंतिम पड़ाव की ओर है. यह यात्रा आज जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी. पंजाब के पठानकोट में आज राहुल गांधी रैली को संबोधित करेंगे. जम्मू-कश्मीर में ही भारत जोड़ो यात्रा का 30 जनवरी को समापन होगा. पंजाब में आज यात्रा के अंतिम दिन रैली करने के बाद राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक पंजाब के पठानकोट में होने वाली रैली में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और कई दिग्गज कांग्रेसी नेता भी शिरकत करेंगे. आज भारत जोड़ो यात्रा का 125वां दिन है.
बताते चलें कि देश के तमाम राज्यों में निकली राहुल गांधी की यात्रा को भरपूर समर्थन भी मिल रहा है. महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में बॉलीवुड के कई चर्चित चेहरें भी इसका हिस्सा बन चुके हैं. छोटे से लेकर बड़े पर्दे की अभिनेत्रियों (Bollywood Actress) और अभिनेताओं ने भी उनको अपना समर्थन दिया है. कई अभिनेताओं ने राहुल गांधी के साथ कदमताल कर भरपूर समर्थन दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharat Jodo Yatra, Jammu kashmir, Punjab news, Rahul gandhi