कश्मीर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा फिर शुरू हुई. (twitter.com/Baharat_jodo)
अवंतीपोरा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा से शनिवार सुबह अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) फिर शुरू की. एक दिन पहले पार्टी की ओर से सुरक्षा चूक का आरोप लगाने के बाद यात्रा को अनंतनाग जिले में अस्थाई रूप से रोक दिया गया था. कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि केंद्र-शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में पुलिस की ओर से किए गए सुरक्षा इंतजाम पूरी तरह से नाकाम रहे हैं. इन आरोपों पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कहा था कि जितने लोगों की उम्मीद थी, उससे कहीं अधिक भीड़ जुटने की वजह से सुरक्षा संसाधनों पर दबाव बढ़ गया. ऐसा लगा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं.
अवंतीपोरा में शनिवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के दौरान पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) और उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती भी राहुल के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती नजर आईं. महबूबा मुफ्ती की पार्टी के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल हुए. कश्मीर में राहुल के साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी यात्रा में हिस्सा ले सकती हैं. भारत जोड़ो यात्रा के लिए सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा बलों ने यात्रा की अगली जगह तक जाने वाली सभी सड़कों को सील कर दिया था. केवल अधिकृत वाहनों और पत्रकारों को ही कार्यक्रम स्थल तक जाने की अनुमति दी गई थी. राहुल गांधी के इर्द-गिर्द तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा मौजूद है.
दक्षिण कश्मीर जिले के चुरसू इलाके में उत्साही समर्थकों ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) का स्वागत किया. बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक तिरंगा और पार्टी का झंडा लेकर राहुल गांधी की अगवानी के लिए उमड़ पड़े. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने सफेद टी-शर्ट में सुबह 9.20 बजे एक बार फिर यात्रा शुरू की, लेकिन उन्होंने टी-शर्ट के ऊपर एक हाफ जैकेट पहन रखी थी. राहुल गांधी को शुक्रवार को काजीगुंड क्षेत्र में अपनी यात्रा रोकनी पड़ी थी. क्योंकि सुरक्षा बल बनिहाल सुरंग के इस तरफ इकट्ठा हुई भारी भीड़ को संभालने में विफल रहे थे. इसी सुरंग से भारत जोड़ो यात्रा ने कश्मीर घाटी में प्रवेश किया था. इसके बाद राहुल बमुश्किल 500 मीटर भी नहीं चल सके थे. राहुल गांधी के सुरक्षाकर्मियों ने उनसे यात्रा रोकने के लिए कहा, क्योंकि भारी भीड़ को संभालने के लिए पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे.
इसके बाद राहुल कार से अनंतनाग जिले के खानाबल पहुंचे, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया. भारत जोड़ो यात्रा को पम्पोर के गलंदर इलाके के बिरला स्कूल के पास कुछ देर रुकने के बाद दिन में श्रीनगर के बाहरी इलाके पंठा चौक पहुंचना है. पंठा चौक पर रात्रि विश्राम के बाद ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) रविवार सुबह आगे बढ़ेगी और शहर के बोलेवार्ड रोड पर नेहरू पार्क के पास खत्म होगी. राहुल सोमवर को एमए रोड पर स्थित कांग्रेस मुख्यालय में तिरंगा फहराएंगे, जिसके बाद एसके स्टेडियम में एक जनसभा होगी. इस जनसभा में 23 विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत पिछले साल 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से हुई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharat Jodo Yatra, Congress, Jammu and kashmir, Rahul gandhi