कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में वायनाड से पार्टी सांसद राहुल गांधी. (पीटीआई फाइल फोटो)
जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में संपन्न गुजरात विधानसभा चुनावों में भाजपा की शानदार जीत पर कटाक्ष करते हुए शुक्रवार को एक दावा किया और कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (आप) चुनाव नहीं लड़ती, तो देश की सबसे पुरानी पार्टी निश्चित रूप से जीत जाती. उन्होंने अपनी पार्टी के इस दावे को दोहराया कि आम आदमी पार्टी बीजेपी की ‘बी टीम’ है और कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के लिए उनके साथ सांठगांठ की.
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में उनके हवाले से कहा गया, ‘भाजपा इस बारे में बहुत स्पष्ट है कि वे कौन हैं, वे भारत को बांटने का काम करते हैं. AAP सिर्फ बीजेपी की प्रॉक्सी है, और जिस दिन कांग्रेस समझ जाएगी कि वह क्या नहीं है, वह हर वो चुनाव जीत जाएगी, जिसका वह सामना करेगी.’
‘कांग्रेस के लिए मददगार है भाजपा एवं आरएसएस का उदय’
राहुल गांधी ने आगे कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का उदय देश में कांग्रेस पार्टी के बदलाव के लिए अच्छा है. उन्होंने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘मेरे शब्दों को नोट कर लें, भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस पार्टी नीचे ले जाएगी.’ राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी वर्तमान में ‘देश की स्थिति के अनुकूल’ है, और भाजपा एवं आरएसएस का उदय एक तरह से कांग्रेस को एक नए रूप में उभरने में मदद कर रहा है.
‘अतीत में कांग्रेस ने कई गलतियां की हैं’
गांधी, जो कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नेतृत्व कर रहे हैं और वर्तमान में यह राजस्थान से गुजर रही है, ने माना कि जिस दिन कांग्रेस ‘खुद को फिर से हासिल करेगी’ वह अजेय हो जाएगी. राहुल गांधी ने यह भी स्वीकार किया कि अतीत में कांग्रेस ने कई गलतियां की हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि पार्टी भारत की वर्तमान स्थिति के अनुकूल होने की कोशिश कर रही है और जल्द ही अपना रुख हासिल कर लेगी.
‘कांग्रेस एक वैचारिक पार्टी है’
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा उनके और उनकी पार्टी के खिलाफ ‘सुनियोजित मानहानि अभियान’ चला रही है और मीडिया पर भी इस अभियान में ‘जानबूझकर’ भाग लेने का आरोप लगाया. राहुल गांधी के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने कहा, ‘निजी तौर पर मेरे और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ एक व्यवस्थित मानहानि अभियान चलाया जा रहा है. यह उनकी सबसे बड़ी रणनीति है. प्रेस ने इस अभियान में मर्जी से हिस्सा लिया है. भाजपा द्वारा यह विचार प्रचारित किया जा रहा है कि कांग्रेस खत्म हो रही है, कांग्रेस एक वैचारिक पार्टी है जो वैचारिक रूप से भाजपा के विरोध में है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: AAP, Bharat Jodo Yatra, BJP, Congress, Gujarat Assembly Elections, Rahul gandhi