नेटवर्क18 के कार्यक्रम 'राइजिंग इंडिया समिट 2023' में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर.
नई दिल्ली. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कभी वीर सावरकर का स्थान नहीं ले सकते. दरअसल, भाजपा ने राहुल गांधी पर ब्रिटेन के दौरे के दौरान भारत को ‘बदनाम’ करने का आरोप लगाया था और उनसे माफी की मांग की थी. इसपर लोकसभा के पूर्व सदस्य ने कहा कि वह सावरकर नहीं हैं और माफी नहीं मांगेंगे.
अनुराग ठाकुर ने नेटवर्क18 के कार्यक्रम ‘राइजिंग इंडिया समिट 2023’ में कहा, ‘वो (राहुल गांधी) सावरकर क्या… कुछ नहीं बन सकते हैं, राहुल कभी सावरकर नहीं हो सकते. नेहरू जी माफ़ी मांगकर जेल से बाहर आये थे. 2018 में भी इन्होंने माफ़ी मांगी थी, फिर कहते हैं गांधी माफ़ी नहीं मांगता.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोपों को लेकर भी अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी के संयोजक पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘मुझे केजरीवाल पर हंसी भी आती है और रोना भी. इनकी राजनीति झूठ से शुरू हुई. अपनी बेटी की कसम खाई थी कि कभी राजनीति में नहीं आएंगे.’
उन्होंने कहा, ‘मैं केजरीवाल को खुली चुनौती देता हूं कि उन्होंने जो बातें विधानसभा में बोली हैं, उसे चौराहे पर आकर बोलें. अगर दम है तो किसी खुली सभा में बोलकर देखो, आप भी जेल जाओगे… झूठे तथ्य रखेंगे तो कोई भी मुकदमा कर देगा. वे जिनको ईमानदारी का सर्टिफिकेट दे रहे थे वो जेल में हैं. शराब घोटाले के किंग पिंग अरविन्द केजरीवाल हैं.’
गौरतलब है कि दिल्ली में वर्ष 2021-22 के लिए बनाई गई और अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति को तैयार करने और इसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा 26 फरवरी को गिरफ्तार किये जाने के बाद सिसोदिया फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. वहीं, सत्येंद्र जैन धनशोधन से जुड़े एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्हें पिछले साल मई में गिरफ्तार किया गया था.
.
Tags: Anurag thakur, Arvind kejriwal, Lalu Prasad Yadav, Rahul gandhi, Rising India
सिर्फ रोशनी ही नहीं दिखाता मोबाइल का टॉर्च, 3 जादुई सेटिंग जानकर चौंक जाएंगे आप, छुपा लेता है सारे राज!
देबीना ने बयां किया ब्रेस्टफीडिंग का दर्द, प्रेग्नेंसी हार्मोंस कम होने की बताई हालत, बोलीं- '1-2 महीने तक...'
क्या है मोबाइल को देखने का सही तरीका, कितनी दूरी रखनी चाहिए, ताकि आंखों पर ना हो बुरा असर