राहुल गांधी ने न्यूज18 के पत्रकार रवि सिसोदिया के सवाल पर नाराजगी व्यक्त की.
नई दिल्ली: संसद की सदस्यता खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi News) पहली बार शनिवार को मीडिया के सामने आए और न्यूज18 के पत्रकार के सवाल से नाराज हो गए. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान News18 के रिपोर्टर रवि सिसोदिया ने जब राहुल गांधी से भाजपा के आरोप से जुड़ा एक सवाल किया तो राहुल गांधी उन पर बुरी तरह से भड़क गए. राहुल गांधी ने न्यूज18 के पत्रकार को भाजपा का एजेंट तक बता दिया और कहा कि क्या आप भाजपा के लिए काम करते हो? इतना ही नहीं, उन्होंने पत्रकार पर चिल्लाते हुए कहा कि क्या हुआ, हवा निकल गई? बता दें कि शुक्रवार को सूरत कोर्ट से 2 साल की सजा मिलने के बाद राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द कर दी गई थी.
क्या था पत्रकार का सवाल
दरअसल, News 18 इंडिया के रिपोर्टर रवि सिसोदिया ने राहुल गांधी से पूछा था, ‘राहुल जी जो जजमेंट आया है, उसे लेकर भाजपा का आरोप है कि आपने ओबीसी का अपमान किया है. वह पूरे देश में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कह रही है कि आपने ओबीसी का अपमान किया है?’ इस सवाल से राहुल गांधी नाराज हो गए और कहा, ‘भैया देखिए…पहले आपका अटेंप्ट यहां से आया, दूसरा अटेंप्ट वहां से आया, तीसरा अटेंप्ट यहां से आया. आप इतना डायरेक्टली बीजेपी के लिए काम क्यों कर रहे हो? थोड़ी डिस्क्रेशन (विवेक) से करो यार. थोड़ा घूम-घामकर पूछो. आपको ऑर्डर दिया गया है क्या? देखो मुस्कुरा रहे हैं… अगर आप बीजेपी के लिए काम करना चाहते हो तो उसका झंडा छाती पर लगा लो. फिर मैं उसी तरह जवाब दूंगा. प्रेस का आदमी होने का ढोंग मत करो. हवा निकल गई?’
पढ़ें- VIDEO: News18 के पत्रकार ने पूछा सवाल तो राहुल गांधी क्यों हो गए नाराज?
माफी मांगने के सवाल पर राहुल ने क्या कहा?
हालांकि, राहुल गांधी से इस तरह के दो सवाल और किए गए थे. एक अन्य पत्रकार द्वारा यह सवाल करने पर कि भाजपा के लोग बार-बार ये बात कहते हैं कि आपने विदेश में जाकर जो भाषण दिया, उसके लिए आप माफी क्यों नहीं मांग लेते? कोर्ट ने भी आपसे माफी मांगने के लिए कहा था. इस पर राहुल गांधी क्या सोचते हैं? इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा, ‘राहुल गांधी सोचता है कि मेरा नाम सावरकर नहीं है. मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगता.’
राहुल की नाराजगी पर क्या बोले न्यूज18 के रिपोर्टर रवि?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुए वाकए पर पत्रकार रवि सिसोदिया ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी ने जवाब दिया, उन्होंने कहा कि आप बीजेपी के लिए काम करते हो… वह आश्चर्यजनक था. उन्होंने कहा, ‘मैं 15 सालों से कांग्रेस कवर कर रहा हूं, कभी भी ऐसा बर्ताव देखने को नहीं मिला. कोर्ट की सजा के बाद पहली बार राहुल गांधी मीडिया से मुखातिब हो रहे थे तो ऐसे में यह सवाल सीधा और लाजिमी था कि इस पर उनका क्या स्टैंड है. उन्होंने भड़कते हुए मुझसे कहा कि क्या आप भाजपा के लिए काम करते हो. मुझे उनसे इस जवाब की अपेक्षा नहीं थी. मेरे पत्रकारिता के करियर में ऐसा पहली बार हुआ है. वह जवाब देने के बदले पत्रकारों को ही टारगेट कर रहे थे.’
.
Tags: Congress, Rahul gandhi
नए संसद भवन में स्थापित हुआ Sengol, खुश हुए तमिलनाडु के लोग, रजनीकांत- कमल हासन ने भी जताई खुशी, जानिए वजह
PHOTOS: डिवाइडर से टकराकर फटा बस का टायर, देखते ही देखते हो गई 4 लोगों की मौत, चारों ओर मची चीख-पुकार
माउंट एवरेस्ट फतह के 70 साल: कौन है पहली भारतीय महिला...जिसने नापी दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी, जानें सब- PHOTOS