News18 India के पत्रकार के सवाल पर राहुल गांधी नाराज हो उठे.
नई दिल्ली: ‘मोदी सरनेम’ केस में सूरत कोर्ट से 2 साल की सजा मिलने और संसद की सदस्या रद्द होने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी न्यूज18 इंडिया के पत्रकार के सवाल पर भड़क उठे. News 18 इंडिया के रिपोर्टर रवि सिसोदिया ने जब राहुल गांधी से पूछा कि भाजपा का आरोप है कि आपने ओबीसी का अपमान किया है तो इस सवाल पर राहुल गांधी बुरी तरह भड़क गए और रवि सिसोदिया पर चिल्लाते हुए कहा कि क्या हुआ, हवा निकल गई?
पत्रकार पर बरसते हुए राहुल गांधी ने कहा कि क्या आप सीधे बीजेपी के लिए काम कर रहे हो? उन्होंने आगे कहा कि अगर आप बीजेपी के लिए काम करना चाहते हो तो उसका लोगो अपनी छाती पर लगा लो. हालांकि, राहुल के इस व्यवहार पर बीजेपी ने पलटवार किया है और कहा कि जो पत्रकार पिछले 10 सालों के कांग्रेस कवर कर रहा है राहुल उसे भी नहीं जानते. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे राहुल गांधी सवाल सुनते ही नाराज हो गए और पत्रकार पर बरस पड़ते हैं.
दरअसल, रवि सिसोदिया के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, ‘भैया देखिए…पहले आपका अटेंप्ट यहां से आया, दूसरा वहां से आया. डायरेक्टली बीजेपी के लिए काम क्यों कर रहे हो? थोड़ी डिस्क्रेशन से करो यार. थोड़े घूम घामकर पूछो. आपको ऑर्डर दिया है क्या? देखो मुस्कुरा रहे हैं. अगर आप बीजेपी के लिए काम करना चाहते हो तो उसका झंडा छाती पर लगा लो. फिर मैं उसी तरह जवाब दूंगा. इतना दबाव में काम मत करो. क्या हुआ, हवा निकल गई?’
.
Tags: Congress, Rahul gandhi
'आपसे लड़कियां नफरत करेंगी, नहीं करेंगी आपके साथ काम', जब हीरो आर माधवन से कही गई ये बात लेकिन..
World Environment Day: बॉलीवुड के 5 सितारे पर्यावरण को लेकर फैला रहे जागरुकता, लोगों को दे रहे खास मैसेज
ऑस्ट्रेलिया के लिए काल बनेंगे 4 खूंखार खिलाड़ी, BCCI ने WTC Final से पहले शेयर तस्वीर, दिखा चुके हैं विकराल रूप