राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करना पड़ सकता है.(पीटीआई फाइल फोटो)
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराये जाने के कई संभावित प्रभाव सामने आ सकते हैं, जिसमें उनके 8 साल के लिए चुनाव लड़ने पर रोक के अलावा उन्हें लुटियन दिल्ली में सरकारी बंगला खाली करना पड़ सकता है. केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने साल 2019 के मानहानि के एक मामले में सजा सुनाए जाने के मद्देनजर शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराया गया.
अधिसूचना में कहा गया है कि सूरत की एक अदालत द्वारा मानहानि के एक मामले में सजा सुनाये जाने के मद्देनजर केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को 23 मार्च 2023 से अयोग्य ठहराया जाता है. कांग्रेस नेता के खिलाफ उक्त मामला भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने दायर किया था.
चुनाव नहीं लड़ा पाएंगे राहुल गांधी
चुनाव आयोग के पूर्व अधिकारी ने अपना नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा, ‘ऊपरी अदालत के राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक न लगाने की सूरत में वह 8 सालों के लिए लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो जाएंगे.’ अयोग्य ठहराये जाने की अधिसूचना के बाद लोकसभा की वेबसाइट पर 13वीं लोकसभा के लिए सांसदों की सूची में वायनाड सीट को खाली दर्शाया गया है, जिस सीट से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे.
ये भी पढ़ें: 2019 में दिया भाषण, 4 साल बाद मिली सजा, वो केस जिसने किया राहुल गांधी को संसद से ‘आउट’
इस सीट के रिक्त होने के बाद निर्वाचन आयोग तकनीकी आधार पर उपचुनाव करा सकती है, क्योंकि साल 2024 के आम चुनाव के लिए अभी एक साल से अधिक का समय बचा है. वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल अगले साल जून में समाप्त होगा. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि लोकसभा की सदस्यता के अयोग्य ठहराये जाने के बाद अगर राहुल गांधी को उच्च अदालत से राहत नहीं मिलती है तब उन्हें लुटियन दिल्ली में एक महीने के भीतर सरकारी बंगला खाली करना पड़ सकता है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को 12, तुगलक लेन में सरकारी बंगला आवंटित किया गया है. यह बंगला उन्हें साल 2014 में उत्तर प्रदेश के अमेठी से निर्वाचित होने के बाद आवंटित की गई थी.
.
Tags: Defamation, Modi, Rahul gandhi
न प्रेमी की हुई, न ही हुई दूल्हे की, शादी से एक दिन पहले भागी दुल्हन, किसी की न हुई, जानें पूरा माजरा
Thalapathy Vijay की LEO ने रिलीज से पहले ही कर ली बंपर कमाई, निकाली पूरी लागत, तोड़ेगी KGF, RRR का रिकॉर्ड?
WTC Final: ऑस्ट्रेलिया का खूंखार गेंदबाज फाइनल के लिए तैयार, सिर्फ 13 का औसत, इंग्लैंड को कर चुका है बेहाल