नई दिल्लीः भारत एक नेशन है या नहीं, इस पर फिर से बहस गरमा गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मानना है कि भारत नेशन नहीं, राज्यों का संघ है. इसे लेकर हाल ही में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में उनकी भारतीय सिविल सेवा के एक अधिकारी सिद्धार्थ वर्मा से बहस भी हुई. वर्मा ने राहुल से पूछा कि क्या उनका विचार त्रुटिपूर्ण और विनाशकारी नहीं है? राहुल ने इससे इनकार किया. यहां बता दें कि जवाहर लाल नेहरू ने 14 अगस्त 1947 को देश की आजादी की घोषणा करते हुए संसद में जो ऐतिहासिक भाषण दिया था, उसमें भी उन्होंने कई जगह भारत को मुल्क (राष्ट्र) कहकर संबोधित किया था.
राहुल गांधी ने सोमवार को कैंब्रिज के कॉरपस क्रिस्टी कॉलेज में ‘इंडिया एट 75’ कार्यक्रम के दौरान सवाल-जवाब में हिस्सा लिया था. इस दौरान सिद्धार्थ वर्मा की भारत की परिभाषा को लेकर राहुल से बहस हुई. सिद्धार्थ इंडियन रेलवे के ट्रैफिक सर्विस के अधिकारी हैं और इस समय कैंब्रिज में ‘पब्लिक पुलिस’ विषय पर कॉमनवेल्थ के स्कॉलर हैं. सिद्धार्थ ने इस सवाल जवाब का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया. इसमें वह राहुल से सवाल पूछते हैं, ‘आपने संविधान के अनुच्छेद 1 का जिक्र करते हुए कहा है कि भारत राज्यों का एक संघ है. लेकिन अगर आप संविधान का पिछला पेज पलटकर प्रस्तावना को देखें तो उसमें लिखा है कि भारत एक राष्ट्र है. उन्होंने आगे कहा कि भारत दुनिया की सबसे पुरानी जीवंत सभ्यताओं में से एक है. राष्ट्र शब्द वेदों में है. यहां तक कि जब चाणक्य ने तक्षशिला में विद्यार्थियों को पढ़ाया, तब उन्होंने भी स्पष्ट किया था कि वे विभिन्न जनपदों के रहने वाले हो सकते हैं, लेकिन अंततः वे एक राष्ट्र के हैं, जो भारत है. आदि शंकराचार्य ने भी…
Yesterday, in Cambridge, I questioned Mr. Rahul Gandhi on his statement that “India is not a nation but a Union of States”. He asserted that India is not a nation but the result of negotiation between states. (His complete response will be shared once uploaded by organisers) pic.twitter.com/q5KluwenMf
— Siddhartha Verma (@Sid_IRTS) May 24, 2022
इस पर राहुल गांधी ने उन्हें बीच में टोकते हुए पूछा, क्या उन्होंने नेशन शब्द का इस्तेमाल किया था? इस पर सिद्धार्थ बोले, उन्होंने कहा था कि वो राष्ट्र से संबंध रखते हैं. राहुल ने फिर कहा, राष्ट्र तो किंगडम है. सिद्धार्थ ने कहा- नहीं, राष्ट्र नेशन का ही संस्कृत का शब्द है. इस पर राहुल का कहना था कि नेशन शब्द वेस्टर्न कॉन्सेप्ट है. इसके बाद सिद्धार्थ ने आगे अपनी बात रखते हुए राहुल से सवाल किया कि क्या आपको नहीं लगता कि आपका भारत को लेकर आइडिया न सिर्फ त्रुटिपूर्ण और गलत है, बल्कि विनाशकारी भी है. इस पर राहुल वीडियो में आखिर में कहते सुनाई देते हैं कि नहीं, मैं इससे सहमत नहीं हूं. मैं ऐसा नहीं मानता.
दरअसल, राहुल गांधी ने इससे पहले फरवरी में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में देश के सामनc चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा था कि अगर आप संविधान पढ़ें तो आप पाएंगे कि भारत को राज्यों के संघ के रूप में वर्णित किया गया है, इसे एक राष्ट्र के रूप में नहीं बताया गया है. उस समय भी इस पर खूब हंगामा हुआ था.
बहरहाल, भारत नेशन है या राज्यों का संघ, इसे लेकर राहुल गांधी के अलग विचार हो सकते हैं. लेकिन आपको बता दें कि 14 अगस्त 1947 को देश की आजादी का ऐलान करते हुए जवाहर लाल नेहरू द्वारा संसद में दिए गए भाषण में उन्होंने कई जगह भारत को मुल्क कहकर संबोधित किया था. प्रसार भारती के आर्काइव में नेहरू का पूरा भाषण आप यहां देख-सुन सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jawahar Lal Nehru, Rahul gandhi