असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने राहुल गांधी पर अपने टिपण्णी को सही ठहराया. (File Photo-ANI)
नई दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रमुख चुनाव प्रचारक हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हाल ही में किए गए अपने हमलों को दोहराते हुए अपनी विवादास्पद टिप्पणी को सही ठहराया है. उन्होंने अपनी पूर्व की टिपण्णी को दोहराते हुए कहा, ‘राहुल गांधी अपनी दाढ़ी में, इराक के पूर्व-तानाशाह सद्दाम हुसैन जैसे दिखते हैं.’
सीएम सरमा ने एनडीटीवी से एक इंटरव्यू के दौरान दोहराया, ‘राहुल गांधी अपनी दाढ़ी में सचमुच सद्दाम हुसैन जैसे दिखते हैं.’ सरमा ने इस बात से इंकार किया कि राहुल की तुलना इराक के अपदस्थ तानाशाह से करना कोई सांप्रदायिक चाल के तहत रूढ़िवादी हिंदुत्व एजेंडा था. उन्होंने कहा, ‘मैंने केवल यह कहा था कि राहुल सद्दाम की तरह दिखते हैं, और कुछ तो नहीं है.’
ये भी पढ़ें- आजादी के बाद की गलती न दोहराएं, गुजरात में भाजपा को जिताएं: PM मोदी की लोगों से अपील
ट्रोल का दिया जवाब
हालांकि अपने इंटरव्यू के दौरान उन्होंने किसी कांग्रेस की ट्रोल वाले बयान पर जवाब दिया कि मैंने कहां कुछ कहा है, मैंने तो बस सलाह दी है. उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने तो बस ये कहा कि दुर्भाग्यपूर्वक राहुल सद्दाम जैसे दिख रहे हैं….. इसमें ट्रोल कहा है भाई.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himanta biswa sarma, Rahul gandhi