लोकल ट्रेन में सफर के दौरान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा यात्रियों से बात करते हुए.
नई दिल्ली. रेलवे बोर्ड (Railway Board) के चेयरमैन और सीईओर सुनीत शर्मा (Sunit Sharma) ने मुंबई लोकल (Mumbai Local) का सफर किया है. इस बीच लोकल में सवार यात्रियों से बातचीत की और रेलवे को लेकर उनका फीडबैक लिया. चेयरमैन करीब 7 किलोमीटर लोकल ट्रेन में सफर किया. लोकल में चेयरमैन को देखकर कई यात्री स्वयं उनके मिलने आए. चेयरमैन ने यात्रियों से उनकी समस्याएं जानने के लिए लोकल का सफर किया.
रेलवे के वेस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि चेमरमैन को मुंबई सेंट्रल यूनिफाइट कंट्रोल सिस्टम का उद्घाटन करने के लिए जाना था. उन्होंने स्टेशन जाने के लिए कार के बजाए लोकल से सफर करने बात कही. चर्च गेट स्टेशन से मुंबई सेंटर तक लोकल ट्रेन का सफर किया. इससे पहले चर्च गेट स्टेशन पर प्लेटफार्म पर पहुंचे. वहां करीब 10 -12 यात्रियों से बातचीत की और उनसे रेलवे को लेकर फीडबैक लिया. लोकल आने के बाद वे ट्रेन में सवार हो गए. लोकल पर भी करीब 10 यात्रियों से बातचीत की. इस बीच कई यात्री स्वयं उनके पास आ गए और फीडबैठ देने लगे. एक महिला ने लोकल टिकट के लिए डबल वैक्सीनेशन की अनिवार्यता का स्वागत किया, उसने कहा कि यह अच्छा कदम है, इससे रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिली है. चेयरमैन ने करीब 7 मिनट तक लोकल का सफर किया. इसके बाद मुंबई सेंट्रल पहुंचे.
रेलवे मंत्री भी कर चुके हैं ट्रेन में सफर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी कई बार यात्रियों से फीड बैक लेने के लिए स्वयं ट्रेन में सफर कर चुके हैं. उन्होंने प्लेटफार्म पर आम आदमी की तरह कुर्सियों में बैठकर ट्रेन कर इंतजार किया और इस दौरान यात्रियों से उनकी परेशानी सुनी है और रेलवे को लेकर फीडबैक जाना.
.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Railway Board