केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर पर रजाई पर आराम से लेटे हुए और खिड़की से बाहर देखते हुए एक बच्चे की तस्वीर पोस्ट की. (Image: Twitter/AshwiniVaishnaw)
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे रोजाना यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए लगातार कुछ न कुछ बदलाव ट्रेनों की सुविधा में कर रही है. प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत (Vande Bharat Train) से लेकर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने में जुटा रेलवे अब कुछ नया लेकर आया है. इस बार रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Ashwani Vaishnav) जी ने एक तस्वीर साझा कर नए फीचर के बारे में जानकारी दी. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर पर एक बच्चे की रजाई पर आराम से लेटे हुए और खिड़की से बाहर देखते हुए एक तस्वीर पोस्ट कर सवाल किया कि यह तस्वीर ट्रेन के कोच या एयरलाइन की सीट में से किसकी है? उन्होंने लिखा “बेबी ऑन बोर्ड! प्लेन सीट या ट्रेन सीट”?
इस तस्वीर, जो एक ट्रेन के कोच के इंटीरियर को दर्शाती है, का उद्देश्य अत्याधुनिक रेक को उजागर करना है जिसका उपयोग भारतीय रेलवे यात्रियों को अधिक आराम प्रदान करने के लिए कर रहा है, विशेष रूप से जो लोग लंबी दूरी की यात्रा करते हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नियमित रूप से अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स से जुड़ते हैं और मनोरंजक तस्वीरें और टिप्पणियां पोस्ट करते हैं. उन्होंने पिछले महीने जारी की गई मुट्ठी भर खूबसूरत तस्वीरों में दर्शकों को एक ट्रेन स्टेशन की पहचान करने के लिए आमंत्रित किया. उन तस्वीरों में एक ट्रेन को बर्फ से ढके परिदृश्य में यात्रा करते हुए देखा जा सकता है.
Baby On Board!
Plane seat or train seat?
Guess ⁉️ pic.twitter.com/x5snDfHADb— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) February 3, 2023
इसके साथ ही रेल मंत्रालय ने चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) और लखनऊ स्थित रिसर्च डिज़ाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन (RDSO) के महाप्रबंधकों (GMs) को आठ-कार वाली वंदे भारत ट्रेनों के रेक जल्द से जल्द उतारने का निर्देश दिया है. रेलवे पहले से ही सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेनों के स्लीपर वर्जन पर काम कर रहा है. अधिकारियों ने बताया कि ये ट्रेनें आठ कोच की होंगी और मेट्रो ट्रेन की तरह होंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian railway, New train, Vande bharat train
हार के 5 नहीं, बस एक ही है कारण, जिससे रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने गंवा दी वनडे सीरीज
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS