इस फोटो की वजह से ट्रोल हो गया रेल मंत्रालय

सांकेतिक तस्वीर
रेलवे की ये जानकारी तो अच्छी थी लेकिन इस ट्वीट के साथ जो फोटो शेयर की गई लोगों को उससे आपत्ति है.
- News18Hindi
- Last Updated: August 28, 2019, 1:35 PM IST
आमतौर पर रेल मंत्रालय अपने ट्विटर हैंडल से यात्रियों को अलग-अलग जानकारियां देता रहता है. कभी ट्रेन के बारे में तो कभी सुरक्षा को लोगों को बताया जाता है. इसी कड़ी में रेलवे ने जब मंगलवार को एक फोटो के साथ तस्वीर साझा कि तो लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.
रेलवे ने लोगों को बताया कि मालगाड़ी के नीचे पटरियों पर बैठना बेहद खतरनाक है और अगर कोई ऐसा करता है तो फिर उसे सजा भी दी जाएगी. लोगों को आगाह करते हुए लिखा गया कोई कोच अगर खड़ी है तो वो बिना किसी वॉर्निंग के आगे बढ़ सकती है. इसलिए सावधान रहिए.
रेलवे की ये जानकारी तो अच्छी थी लेकिन इस ट्वीट के साथ जो फोटो शेयर की गई लोगों को उससे आपत्ति है. दरअसल इस फोटो में मालगाड़ी के नीचे पटरियों पर एक प्रेमी जोड़े को बैठे दिखाया गया है.
लोगों ने रेलवे को ये लिखना शुरू कर दिया कि क्या पटरियों पर प्यार करना भी गुनाह है.

एक यूजर ने रेल मंत्रालय को सलाह दे डाली कि इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से घर दिला दिया जाय.


रेलवे ने लोगों को बताया कि मालगाड़ी के नीचे पटरियों पर बैठना बेहद खतरनाक है और अगर कोई ऐसा करता है तो फिर उसे सजा भी दी जाएगी. लोगों को आगाह करते हुए लिखा गया कोई कोच अगर खड़ी है तो वो बिना किसी वॉर्निंग के आगे बढ़ सकती है. इसलिए सावधान रहिए.
रेलवे की ये जानकारी तो अच्छी थी लेकिन इस ट्वीट के साथ जो फोटो शेयर की गई लोगों को उससे आपत्ति है. दरअसल इस फोटो में मालगाड़ी के नीचे पटरियों पर एक प्रेमी जोड़े को बैठे दिखाया गया है.

रेलवे का ट्वीट

लोगो रेलवे की आलोचना कर रहे हैं
एक यूजर ने रेल मंत्रालय को सलाह दे डाली कि इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से घर दिला दिया जाय.

लोगों ने किय ट्रोल
