फोटो-PTI
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत का मौसम सोमवार शाम को अचानक बदल गया. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में झमाझम बारिश हुई. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में बादल छाये रहने के कारण तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट जरूर दर्ज की गई, लेकिन इससे उमस भरी गर्मी में भी इजाफा हुआ.
मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में बीकानेर, जैसलमेर और बाडमेर में 2 सेंटीमीटर से 5 सेंटीमीटर, जबकि करौली, उदयपुर, धौलपुर और सीकर में एक सेंटीमीटर से दो सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने ताजा अलर्ट जारी करते हुए देश के कई हिस्सों में तेज हवा और बारिश का अनुमान जताया है.
दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 30 और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, हिमालय की तराई से लेकर पूर्वी, पूर्वोत्तर और उत्तरी राज्यों सहित देश के अधिकांश इलाकों में मानसून की झमाझम बारिश के बीच राजधानी दिल्ली को इस सप्ताह भी उमस भरी गर्मी से जूझना होगा.
Heavy rain lashes parts of Delhi; Visuals from Udyog Bhawan and Kashmere Gate pic.twitter.com/0IFT2P6QA7
— ANI (@ANI) July 2, 2018
.
'आपसे लड़कियां नफरत करेंगी, नहीं करेंगी आपके साथ काम', जब हीरो आर माधवन से कही गई ये बात लेकिन..
World Environment Day: बॉलीवुड के 5 सितारे पर्यावरण को लेकर फैला रहे जागरुकता, लोगों को दे रहे खास मैसेज
ऑस्ट्रेलिया के लिए काल बनेंगे 4 खूंखार खिलाड़ी, BCCI ने WTC Final से पहले शेयर तस्वीर, दिखा चुके हैं विकराल रूप