देश के विभिन्न हिस्सों में अगले 48 घंटों में ओलावृष्टि की संभावना, आईएमडी अलर्ट (रायटर्स)
दिल्ली एनसीआर: दिल्ली के कई हिस्सों में रविवार को झमाझम बारिश हुई, जिसके वजह से मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग ने दक्षिणी दिल्ली और एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश/बूंदा बांदी की भविष्यवाणी की. आईएमडी के अनुसार, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश की भी उम्मीद है.
आईएमडी ने अपने रिपोर्ट में कहा, ‘फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नारनौल, बावल (हरियाणा) खैरथल, कोटपूतली, अलवर, राजगढ़ (राजस्थान) के आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी.’ आईएमडी ने बताया कि रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार को हुए झमाझम बारिश से राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को गर्मी से राहत मिली.
Weather Observed during 0830-1430 HRS IST of 19.03.2023
Thunderstorm: Jammu, Kashmir, Ladakh, Gilgit, Baltistan & Muzaffarabad, Uttarakhand, Haryana, Chandigarh & Delhi, West Rajasthan, Saurashtra & Kutch, Vidarbha, East Rajasthan, Jharkhand, Gangetic West Bengal and pic.twitter.com/vZoTDfCL8G— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 19, 2023
इन राज्यों में भी बारिश की संभावना
IMD के अनुमान लगाया कि रविवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हल्की आंधी और गरज के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया, ‘पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में सोमवार को भी आंधी/ओलावृष्टि की संभावना है.’ वहीं, शनिवार को IMD ने ट्वीट किया, ’18-20 तारीख के दौरान उत्तर भारत में आंधी/ओलावृष्टि के साथ बारिश; 18 और 19 को मध्य, पश्चिम भारत और दक्षिण प्रायद्वीप में, 19 से 22 मार्च के बीच पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना है.’
ये भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह इतनी तगड़ी घेराबंदी के बाद भी कैसे हो गया फरार? मर्सिडीज कार और फोन से पुलिस को दिया चकमा!
Current Satellite Imagery shows the convective clouds over parts of northwest, central, east and northeast India with the possibility of thundery activity over these regions during couple of hours. Update follows.@ndmaindia @DDNewslive pic.twitter.com/aOJOPRSNbQ
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 19, 2023
दक्षिणी भारत में भी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने शनिवार से शुरू अगले 48 घंटे में तमिलनाडु के कई जिलों में हल्के से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. एक अन्य RMC वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगले दो दिनों तक कोयंबटूर, कन्याकुमारी, चेंगलपट्टू, इरोड और तिरुवल्लूर सहित कई जिलों में बारिश के साथ बारिश होने की संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Imd, IMD alert, Rain in Delhi NCR, Rainfall Update
जॉनी बेयरस्टो का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं 3 खिलाड़ी... एक तो 8000 से ज्यादा रन ठोक चुका है, दूसरा टी20 का है कंपलीट पैकेज
निरहुआ की आम्रपाली दुबे सरेआम कर चुकीं सलमान को प्रपोज, बोलीं- प्लीज मुझसे शादी कर लो, मैं आखिरी सांस..
IPL इतिहास के 8 ऐसे रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना नहीं आसान, क्या फिर से हो पाएगा चमत्कार?