महाराष्ट्रः कार्यक्रम में बिना मास्क के पहुंचे राज ठाकरे, बोले- कोरोना है तो चुनाव रोको

राज ठाकरे ने यह भी सवाल उठाया कि सरकार के कार्यक्रमों में होने वाली भीड़ पर कोई सवाल जवाब नहीं होता है.
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि अगर राज्य में कोरोना इस कदर तेजी से बढ़ रहा है और लोगों की जान को खतरा है तो फिर राज्य में होने वाले महानगर पालिका चुनावों को भी आगे बढ़ाया जाना चाहिए. राज ठाकरे अपने घर कृष्ण कुंज पर भी लोगों से बिना मास्क लगाए ही मुलाकात करते हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: February 27, 2021, 8:08 PM IST
मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे बिना मास्क के शिवाजी पार्क में आयोजित मराठी भाषा दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे. जब पत्रकारों ने उनसे इस बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं मास्क पहनता ही नहीं. हालांकि उनकी पत्नी शर्मिला और बेटे अमित ठाकरे ने मास्क पहना था.
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि अगर राज्य में कोरोना इस कदर तेजी से बढ़ रहा है और लोगों की जान को खतरा है तो फिर राज्य में होने वाले महानगर पालिका चुनावों को भी आगे बढ़ाया जाना चाहिए. राज ठाकरे अपने घर कृष्ण कुंज पर भी लोगों से बिना मास्क लगाए ही मुलाकात करते हैं.
मराठी भाषा दिन के लिए इजाजत क्यों नहीं
राज ठाकरे ने यह भी सवाल उठाया कि सरकार के कार्यक्रमों में होने वाली भीड़ पर कोई सवाल जवाब नहीं होता है. उन कार्यक्रमों को आसानी से परमिशन दे दी जाती है लेकिन शिवजयंती हो या फिर मराठी भाषा दिन हो ऐसे मौकों पर पुलिस द्वारा इजाजत नहीं दी जाती है ऐसा क्यों?
जल्द होने वाले हैं महानगर पालिकाओं के चुनाव
आने वाले कुछ दिनों में महाराष्ट्र कि कई महानगर पालिकाओं के चुनाव होने हैं. जिनमें कल्याण-डोंबिवली, मुंबई, औरंगाबाद, वसई-विरार, कोल्हापुर शामिल हैं. इन चुनावों को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं वहीं दूसरी तरफ को रोना का खतरा भी तेजी से महाराष्ट्र में पैर पसार रहा है. हर दिन आंकड़ों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि अगर राज्य में कोरोना इस कदर तेजी से बढ़ रहा है और लोगों की जान को खतरा है तो फिर राज्य में होने वाले महानगर पालिका चुनावों को भी आगे बढ़ाया जाना चाहिए. राज ठाकरे अपने घर कृष्ण कुंज पर भी लोगों से बिना मास्क लगाए ही मुलाकात करते हैं.
मराठी भाषा दिन के लिए इजाजत क्यों नहीं
राज ठाकरे ने यह भी सवाल उठाया कि सरकार के कार्यक्रमों में होने वाली भीड़ पर कोई सवाल जवाब नहीं होता है. उन कार्यक्रमों को आसानी से परमिशन दे दी जाती है लेकिन शिवजयंती हो या फिर मराठी भाषा दिन हो ऐसे मौकों पर पुलिस द्वारा इजाजत नहीं दी जाती है ऐसा क्यों?

जल्द होने वाले हैं महानगर पालिकाओं के चुनाव
आने वाले कुछ दिनों में महाराष्ट्र कि कई महानगर पालिकाओं के चुनाव होने हैं. जिनमें कल्याण-डोंबिवली, मुंबई, औरंगाबाद, वसई-विरार, कोल्हापुर शामिल हैं. इन चुनावों को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं वहीं दूसरी तरफ को रोना का खतरा भी तेजी से महाराष्ट्र में पैर पसार रहा है. हर दिन आंकड़ों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.