राजा हिंदुस्तानी के निर्देशक धर्मेश दर्शन ने एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़े कई खुलासे किए हैं.
90 के दशक की सुपरहिट फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' को 24 साल पूरे हो चुके हैं. फिल्म ने दर्शकों की काफी तारीफ बटोरी थी. फिल्म में आमिर और करिश्मा के केमेस्ट्री की भी तारीफ हुई थी. फिल्म की सफलता का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 1997 में फिल्म को बेस्ट फिल्म का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था, साथ ही, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट म्यूजिक का भी अवॉर्ड प्राप्त हुआ था. फिल्म की कहानी और आमिर-करिश्मा के अभिनय के अलावा अगर किसी चीज ने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरी थीं तो वो है फिल्म में आमिर और करिश्मा के बीच का किसिंग सीन. उस दौर में फिल्म के किसिंग सीन को काफी बोल्ड माना गया था. अब फिल्म के निर्देशक ने इस बारे में टिप्पणी की है.
फिल्म के निर्देशक धर्मेश दर्शन ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़े कई खुलासे किए हैं. इस इंटरव्यू में धर्मेश ने फिल्म के किसिंग सीन को लेकर भी चर्चा की है.
धर्मेश ने बताया कि किसिंग सीन वाला सीक्वेंस लंबा था जिसे शूट करने में 2-3 दिन लगे थे. उन्होंने बताया कि किसिंग सीन स्क्रिप्ट का हिस्सा था. धर्मेश ने कहा- "जो आप चाहते हैं, वो दो बड़े कलाकारों से तब तक नहीं करा सकते जब तक कलाकार खुद सहज ना महसूस कर रहे हों. ऐसे सीन बंदूक की नोक पर नहीं शूट किए जा सकते हैं. ऐसे सीन के लिए सितारों को भी अपने निर्देशक पर यकीन करना चाहिए और उन्होंने मुझपर पूरा यकीन किया. शूट को लेकर हम तीनों के नजरिए में कोई फर्क नहीं था. करिश्मा और आमिर किसिंग सीन को लेकर बेहद सहज थे."
.
Tags: Aamir Karisma kissing scene, Aamir Khan Karisma kapoor scene, Bollywood, Bollywood news, Dharmesh darshan, Dilip Kumar, Raja Hindustani, Raja Hindustani Kissing scene