70 साल के हुए रजनीकांत, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी

रजनीकांत (फाइल फोटो)
Rajinikanth's Birthday: रजनीकांत ने कुछ हफ्तों पहले ही राजनीति पार्टी लॉन्च करने की घोषणा की थी. सुपरस्टार के प्लान के अनुसार, वह जनवरी 2021 में अपने राजनीतिक दल का ऐलान करेंगे. वहीं, रजनी 31 दिसंबर को अपना सियासी डेब्यू करेंगे.
- News18Hindi
- Last Updated: December 12, 2020, 11:08 AM IST
नई दिल्ली. साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत शनिवार को 70 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन (Rajinikanth's Birthday) के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी शुभकामनाएं दी हैं. मोदी ने ट्वीट किया है ‘प्रिय रजनीकांत जी, जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.’ तमिल अभिनेता रजनीकांत ने राजनीति के क्षेत्र में आने के बारे में कई वर्षों तक विचार किया और अभी हाल में उन्होंने राजनीतिक पार्टी शुरू करने की घोषणा की. रजनीकांत ने तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का भी फैसला किया है.
रजनीकांत ने कुछ हफ्तों पहले ही राजनीति पार्टी लॉन्च करने की घोषणा की थी. सुपरस्टार के प्लान के अनुसार, वह जनवरी 2021 में अपने राजनीतिक दल का ऐलान करेंगे. वहीं, रजनी 31 दिसंबर को अपना सियासी डेब्यू करेंगे. खास बात है कि इसी दिन 3 साल पहले भी रजनी ने पॉलिटिक्स में एंट्री का ऐलान किया था, लेकिन इस और कोई ठोस कदम नहीं उठाया. खास बात है कि 2021 में तमिनाडु में भी विधानसभा चुनान होने हैं.
चुनाव जीतने का वादा, लेकिन सीएम नहीं बनेंगे
रजनीकांत ने आगामी विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Elections) जीतने की कसम भी खाई है. उन्होंने कहा 'हम लोगों के समर्थन से विधानसभा चुनाव जीतेंगे और हम निश्चित ही एक ईमानदार, पारदर्शी, भ्रष्टाचार और जातिवाद से मुक्त, आध्यात्मिक राजनीति तैयार करेंगे.' हालांकि, रजनी ने खुद को सीएम की कुर्सी से दूर रखने का फैसला किया है. उन्होंने कहा है कि वह मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते हैं और किसी पढ़े-लिखे और जिम्मेदार व्यक्ति को सीएम उम्मीदवार बनाएंगे. अभिनेता ने कहा था 'हम किसी साक्षर, दूरदर्शी, आत्मसम्मान वाले युवा को सीएम की कुर्सी पर बैठाएंगे. वह व्यक्ति शासन करेगा.' उन्होंने कहा 'पार्टी आलोचना करेगी, लेकिन काम में दखल नहीं देगी.'
यह भी पढ़ें: Happy Birthday Rajinikanth: कभी बस कंडक्टर की नौकरी किया करते थे रजनीकांत, आज हैं सिनेमा जगत के सुपरस्टार
अर्जुन मूर्ती के पार्टी का काम देने पर RMM सदस्य मायूस
रजनीकांत ने अपनी पार्टी का मुख्य समन्वयक बीजेपी और गांधी मक्कल इयाक्कम में शामिल रहे अर्जुन मूर्ती को बनाया है. अभिनेता ने अर्जुन को पार्टी का सुपरवाइजर भी नियुक्त किया है. हालांकि, उनके इस फैसले से रजनी मक्कल मंडरम के सदस्य खुश नहीं हैं. आरएमएम के दक्षिण तमिलनाडु के जिला सचिव ने गोपनीयता की शर्त पर अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को बताया 'हम इस एक घोषणा के लिए सालों से इंतजार कर रहे थे. हमने हमारे दोस्तों पर रिश्तेदारों को जश्न मनाने के लिए भी बुलाया था. हमें यह देखकर आश्चर्य हुआ है कि अर्जुन मूर्ती को पार्टी के शीर्ष पद पर नियुक्त किया गया है.'

उन्होंने कहा 'हम तमिलारुवी मनियन को जानते हैं, लेकिन अर्जुन मूर्ती का मीटिंग में कभी नाम नहीं लिया गया और कई सदस्य उन्हें जानते भी नहीं हैं, लेकिन हम अपने थलाइवर पर भरोसा करते हैं और उनकी बात मानते हैं. वह जानते हैं कि क्या करना है.'
रजनीकांत ने कुछ हफ्तों पहले ही राजनीति पार्टी लॉन्च करने की घोषणा की थी. सुपरस्टार के प्लान के अनुसार, वह जनवरी 2021 में अपने राजनीतिक दल का ऐलान करेंगे. वहीं, रजनी 31 दिसंबर को अपना सियासी डेब्यू करेंगे. खास बात है कि इसी दिन 3 साल पहले भी रजनी ने पॉलिटिक्स में एंट्री का ऐलान किया था, लेकिन इस और कोई ठोस कदम नहीं उठाया. खास बात है कि 2021 में तमिनाडु में भी विधानसभा चुनान होने हैं.
Dear @rajinikanth Ji, wishing you a Happy Birthday! May you lead a long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2020
चुनाव जीतने का वादा, लेकिन सीएम नहीं बनेंगे
रजनीकांत ने आगामी विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Elections) जीतने की कसम भी खाई है. उन्होंने कहा 'हम लोगों के समर्थन से विधानसभा चुनाव जीतेंगे और हम निश्चित ही एक ईमानदार, पारदर्शी, भ्रष्टाचार और जातिवाद से मुक्त, आध्यात्मिक राजनीति तैयार करेंगे.' हालांकि, रजनी ने खुद को सीएम की कुर्सी से दूर रखने का फैसला किया है. उन्होंने कहा है कि वह मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते हैं और किसी पढ़े-लिखे और जिम्मेदार व्यक्ति को सीएम उम्मीदवार बनाएंगे. अभिनेता ने कहा था 'हम किसी साक्षर, दूरदर्शी, आत्मसम्मान वाले युवा को सीएम की कुर्सी पर बैठाएंगे. वह व्यक्ति शासन करेगा.' उन्होंने कहा 'पार्टी आलोचना करेगी, लेकिन काम में दखल नहीं देगी.'
यह भी पढ़ें: Happy Birthday Rajinikanth: कभी बस कंडक्टर की नौकरी किया करते थे रजनीकांत, आज हैं सिनेमा जगत के सुपरस्टार
अर्जुन मूर्ती के पार्टी का काम देने पर RMM सदस्य मायूस
रजनीकांत ने अपनी पार्टी का मुख्य समन्वयक बीजेपी और गांधी मक्कल इयाक्कम में शामिल रहे अर्जुन मूर्ती को बनाया है. अभिनेता ने अर्जुन को पार्टी का सुपरवाइजर भी नियुक्त किया है. हालांकि, उनके इस फैसले से रजनी मक्कल मंडरम के सदस्य खुश नहीं हैं. आरएमएम के दक्षिण तमिलनाडु के जिला सचिव ने गोपनीयता की शर्त पर अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को बताया 'हम इस एक घोषणा के लिए सालों से इंतजार कर रहे थे. हमने हमारे दोस्तों पर रिश्तेदारों को जश्न मनाने के लिए भी बुलाया था. हमें यह देखकर आश्चर्य हुआ है कि अर्जुन मूर्ती को पार्टी के शीर्ष पद पर नियुक्त किया गया है.'
उन्होंने कहा 'हम तमिलारुवी मनियन को जानते हैं, लेकिन अर्जुन मूर्ती का मीटिंग में कभी नाम नहीं लिया गया और कई सदस्य उन्हें जानते भी नहीं हैं, लेकिन हम अपने थलाइवर पर भरोसा करते हैं और उनकी बात मानते हैं. वह जानते हैं कि क्या करना है.'