रजनीकांत जनवरी में लॉन्च करेंगे अपना राजनीतिक दल, 31 दिसंबर को करेंगे ऐलान

रजनीकांत ने तीन साल पहले ये घोषणा कर दी थी कि वो राजनीति में आएंगे. इस बीच वो अपने संगठन के माध्यम से अपनी जमीन मजबूत करते रहे, अब ट्वीट करके उन्होंने नई सियासी पार्टी बनाने की घोषणा की है
रजनीकांत (Rajinikanth) का यह फैसला इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि तमिलनाडु में 2021 में विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Elections 2021) होने हैं. वह इनमें खुद चुनाव भी लड़ सकते हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: December 3, 2020, 10:12 PM IST
नई दिल्ली. सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) अब राजनीतिक सफर शुरू करने वाले हैं. उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी कि वह 31 दिसंबर को अपनी पार्टी की घोषणा करेंगे. इसके बाद जनवरी 2021 में वह अपना राजनीतिक दल (Rajinikanth Political Party) लॉन्च कर देंगे. बता दें कि उनकी ओर से राजनीति में एंट्री लेने का निर्णय उनके द्वारा काफी विचार-विमर्श के बाद सामने आया है. रजनीकांत का यह फैसला इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि तमिलनाडु में 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं. वह यह चुनाव भी लड़ सकते हैं.
इससे पहले सुपरस्टार रजनीकांत ने 30 नवंबर को खुद के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu elections) लड़ने और राजनीतिक पार्टी बनाने संबंधी संकेत दिए थे. उन्होंने अपने ऑफिस के अफसरों संग बैठक में उनसे पूछा था कि क्या हम जनवरी 2021 में राजनीतिक दल बना सकते हैं? क्या आप तैयार हैं? रजनीकांत का यह रिएक्शन तब आया था जब मीटिंग में उनसे अफसरों ने 2021 में चुनाव लड़ने का आग्रह किया था.
दरअसल रजनीकांत ने 30 नवंबर को अपने फोरम के अफसरों संग खुद के राजनीतिक सफर की संभावनाओं पर विचार करने के लिए एक मीटिंग की थी. उनकी यह बैठक चेन्नई में राघवेंद्र कल्याण मंडपम में रजनी मक्कल मंडरम के जिला सचिवों के साथ हुई थी. रजनी मक्कल मंडरम के प्रतिनिधियों ने मीटिंग में जब रजनीकांत से 2021 में राज्य चुनाव लड़ने का आग्रह किया तो सुपरस्टार ने उनसे तब तक धैर्य रखने के लिए कहा जब तक वह इस मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं ले लेते.
सूत्रों के मुताबिक बैठक में रजनीकांत ने कहा था, 'जिला प्रमुख संतोषजनक काम नहीं कर रहे हैं. अगर आप कठिन परिश्रम करेंगे तभी हम अगले स्तर तक जा सकते हैं. पार्टी की शुरुआत करने का निर्णय मैं लूंगा.'
इससे पहले सुपरस्टार रजनीकांत ने 30 नवंबर को खुद के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu elections) लड़ने और राजनीतिक पार्टी बनाने संबंधी संकेत दिए थे. उन्होंने अपने ऑफिस के अफसरों संग बैठक में उनसे पूछा था कि क्या हम जनवरी 2021 में राजनीतिक दल बना सकते हैं? क्या आप तैयार हैं? रजनीकांत का यह रिएक्शन तब आया था जब मीटिंग में उनसे अफसरों ने 2021 में चुनाव लड़ने का आग्रह किया था.
ஜனவரியில் கட்சித் துவக்கம்,டிசம்பர் 31ல் தேதி அறிவிப்பு. #மாத்துவோம்_எல்லாத்தையும்_மாத்துவோம்#இப்போ_இல்லேன்னா_எப்பவும்_இல்ல pic.twitter.com/9tqdnIJEml
— Rajinikanth (@rajinikanth) December 3, 2020
दरअसल रजनीकांत ने 30 नवंबर को अपने फोरम के अफसरों संग खुद के राजनीतिक सफर की संभावनाओं पर विचार करने के लिए एक मीटिंग की थी. उनकी यह बैठक चेन्नई में राघवेंद्र कल्याण मंडपम में रजनी मक्कल मंडरम के जिला सचिवों के साथ हुई थी. रजनी मक्कल मंडरम के प्रतिनिधियों ने मीटिंग में जब रजनीकांत से 2021 में राज्य चुनाव लड़ने का आग्रह किया तो सुपरस्टार ने उनसे तब तक धैर्य रखने के लिए कहा जब तक वह इस मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं ले लेते.
सूत्रों के मुताबिक बैठक में रजनीकांत ने कहा था, 'जिला प्रमुख संतोषजनक काम नहीं कर रहे हैं. अगर आप कठिन परिश्रम करेंगे तभी हम अगले स्तर तक जा सकते हैं. पार्टी की शुरुआत करने का निर्णय मैं लूंगा.'