Rajnath Singh एनएच 10 की सुरक्षा पर राजनाथ का सिक्किम के सीएम को आश्वासन (PTI)
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को सिक्किम सरकार को प्रदेश की जीवन रेखा, राष्ट्रीय राजमार्ग 10 की सुरक्षा का आश्वासन दिया है.
पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में पृथक गोरखालैंड की मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शनों के कारण ज़रूरी चीजों की कमी से जूझ रहा है.
सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग के साथ फोन पर हुई बातचीत में गृहमंत्री ने राज्य में और पश्चिम बंगाल से सटे क्षेत्रों में सुरक्षा मामलों पर चर्चा की.
उन्होंने ट्वीट किया, 'मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि केन्द्र एनएच-10 की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा और राज्य के लोगों को किसी भी परेशानी से बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा.'
I assured him that Centre will ensure the safety & security of NH 10 and do everything possible to save people of the state from any misery
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 9, 2017
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Sikkim