राजनाथ सिंह
प्रतापगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना इंदिरा गांधी से की. उन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक और पाकिस्तान के साथ 1971 के जंग का जिक्र करते हुए कहा कि जब पाकिस्तान के दो टुकड़े होने पर इंदिरा जी की जय-जयकार हो सकती है तो बालाकोट में एयर स्ट्राइक के लिए मोदी की क्यों नहीं हो सकती.
कांग्रेस और पाकिस्तान पर बड़ा हमला बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान को अब दस्तावेज नहीं दिए जाएंगे, बल्कि उसको बर्बाद किया जाएगा. 1971 में जब इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे तो विपक्ष में रहे हमारे नेता अटल बिहारी वाजपेयी जी ने संसद में इंदिरा जी की प्रशंसा की थी. उन्होंने अपने वोट की चिंता नहीं की थी. 1971 में सेना ने ही तो पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे और जय-जयकार इंदिरा जी का हुआ था. अब पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाब देने के लिए लिए हमारे प्रधानमंत्री मोदी का जय-जयकार क्यों नही हो सकता?'
'दुनिया में इतना बड़ा ऑपरेशन नहीं हुआ'
राजनाथ सिंह ने कहा, 'एयरफ़ोर्स ने जब बालाकोट पर हमला किया तो विपक्ष सवाल करता है कि कितनों को मारा. जो बहादुर हुआ करते हैं वो लाश नहीं गिनते. आजाद भारत देश और दुनिया में इतना बड़ा आतंकी ऑपरेशन और कभी नहीं हुआ. सेना के जवानों ने जो किया मुझे पता है, लेकिन आपके साथ साझा न करने की मज़बूरी है.'
इटली के पत्रकार का दिया हवाला
गृहमंत्री ने इटली की एक पत्रकार का जिक्र करते हुए बालाकोट में मारे गए आतंकियों की संख्या बताई. उन्होंने कहा, 'इटली की रहने वाली पत्रकार ने कहा है मैंने जो पता लगाया है उसमें 170 आतंकी मारे गए. कई आतंकियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसमें भी 20 मर गए. कई आज भी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं.'
प्रधानमंत्री के लिए अशब्द बोलने पर भी उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, 'हमने किसी प्रधानमंत्री को अपने जीवन में गाली नहीं दी. 5 सालों में हमारे पीएम पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप तक नहीं लग पाया.'
ये भी पढ़ें-
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lok Sabha Election 2019, Pm narendra modi, Pratapgarh news, Pratapgarh S24p39, Rajnath Singh