इस डॉग नेे 9 साल तक सेना की सेवा की.
नई दिल्ली: भारतीय सेना (indian Army) की पूर्वी कमांड के डॉग डच (Dutch) को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने याद करते हुए आखिरी सलामी दी है. डच की 11 सितंबर को मौत हो गई थी. रक्षामंत्री के अलावा भारतीय सेना ने भी उसका एक वीडियो अपने सोशल मीडिया काउंट पर जारी किया किया है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उसकी मौत पर दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी.
डच की 11 सितंबर 2019 को मौत हो गई. डच ने 9 साल तक देश की सेवा की. उसने इस दौरान कई बार बड़े विस्फोटक खोजकर बड़े हादसे होने से बचाया. भारतीय सेना का डॉग डच का जन्म 3 अप्रैल 2010 को मेरठ के आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज में हुआ था. ये भारतीय सेना का सबसे अहम डॉग था.
The Raksha Mantri has expressed his condolences at the death of 'Dutch' a ‘Canine Soldier’ who recently died after serving the Army and the nation for years.
‘Dutch’ was a decorated dog of #EasternCommand who was instrumental in identifying IEDs in various CI/CT Ops. pic.twitter.com/C88RJnlG29
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) September 15, 2019
#WATCH Archival footage of 'Dutch', 9-year-old decorated dog of Army Eastern Command who died on 11th September. He was instrumental in identifying IEDs in various operations. (Video Source- Indian Army) pic.twitter.com/3f3KYzm3kf
— ANI (@ANI) September 15, 2019
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dog, Indian army, Rajnath Singh