होम /न्यूज /राष्ट्र /राजनाथ सिंह ने दिए LoC पर एक्शन के संकेत, कहा-'कुछ बड़ा हुआ है!'

राजनाथ सिंह ने दिए LoC पर एक्शन के संकेत, कहा-'कुछ बड़ा हुआ है!'

राजनाथ सिंह की फाइल फोटो

राजनाथ सिंह की फाइल फोटो

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा पार पाकिस्तानी टार्गेट्स पर एक और बड़े हमले के संकेत दिए हैं. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इ ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    पाकिस्तान की सीमा से घुसकर उन्हें सबक सिखाने के लिए की गई सर्जिकल स्ट्राइक के दो साल पूरे होने के मौके पर एक और बड़ी खबर आई है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा पार पाकिस्तानी टार्गेट्स पर एक और बड़े हमले के संकेत दिए हैं. इस बात की पुष्टि बीएसएफ के महानिदेशक केके शर्मा ने भी की है.

    बता दें शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान सिंह ने कहा, 'बीएसएफ के एक जवान के साथ पाकिस्तान ने जिस तरह की बदसलूकी की, उसे शायद आपने देखा होगा. इसके मद्देनजर सीमा पर कुछ हुआ है. मैं बताऊंगा नहीं. हुआ है, ठीक ठाक हुआ है. विश्वास रखना बहुत ठीक-ठाक हुआ है. दो-तीन दिन पहले. और आगे भी देखिएगा क्या होगा.'

    गृहमंत्री ने कहा, ' मैंने अपने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों को कहा था पड़ोसी है, पहली गोली मत चलाना, लेकिन एक भी गोली अगर उधर से चल जाती है तो फिर अपनी गोलियों को मत गिनना.'




    यह भी पढ़ें: लापता बीएसएफ जवान की पाकिस्‍तान बैट फोर्स ने की थी हत्‍या

    गृह मंत्री ने जम्मू और कश्मीर स्थित सांबा जिले के अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर नरेंद्र सिंह की हत्या के संदर्भ में टिप्पणी की. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट ने अपने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि भारी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को खासा नुकसान हुआ है.

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ जल्द करेंगे जवाबी कार्रवाई : BSF महानिदेशक

    शुक्रवार को बीएसएफ के महानिदेशक के के शर्मा ने भी कहा,  'बी एस एफ ने बहुत कड़ी और मुंहतोड़ कार्रवाई की है दूसरे पक्ष को हमेशा के मुकाबले कहीं अधिक नुकसान पहुंचाया है. हम दोबारा भी यह करेंगे.'

    तीस सितंबर को रिटायर होने जा रहे शर्मा ने यह भी स्वीकार किया कि हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) की कार्रवाई में मारे गए थे. महानिदेशक ने कहा कि जवान के सीने में तीन गोलियां मारी गईं, उन्हें बाड़ के दूसरी तरफ खींचकर ले जाया गया, उनके पैर बांध दिए गए और गला रेत दिया गया.

    यह भी पढ़ें: जम्‍मू-कश्‍मीर : पुलवामा से आतंकियों के तीन मददगार गिरफ्तार, सर्च ऑपरेशन जारी



    (भाषा इनपुट के साथ)

    Tags: BSF Base camp, Jammu and kashmir, Narendra modi, Pakistan, Rajnath Singh, Surgical strike by indian army in LOC

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें