Shripad Naik Accident: सड़क हादसे में घायल केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक से मिलने आज गोवा जाएंगे राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने जताया दुख. (File Pic)
Shripad Naik Accident: राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा, 'रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक (Shripad naik) के सड़क दुर्घटना में घायल होने के समाचार से मैं स्तब्ध और अत्यंत दुखी हूं.'
- News18Hindi
- Last Updated: January 12, 2021, 9:57 AM IST
नई दिल्ली. कर्नाटक (Karnataka) में सोमवार को सड़क हादसे में घायल हुए केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक (Shripad Naik) की हालत स्थिर है. उन्हें हादसे के बाद गोवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में उनकी पत्नी और निजी सचिव की मौत हुई है. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) मंगलवार को श्रीपद नाइक से मिलने और उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने गोवा जाएंगे. साथ ही वह वहां श्रीपद नाइक की पत्नी को श्रद्धांजलि देंगे. बता दें कि श्रीपद नाइक रक्षा राज्य मंत्री हैं.
राजनाथ सिंह ने श्रीपद नाइक के साथ हुए सड़क हादसे पर दुख प्रकट करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'रक्षा राज्य मंत्री श्री श्रीपद नाइक के सड़क दुर्घटना में घायल होने के समाचार से मैं स्तब्ध और अत्यंत दुखी हूं. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मेरी बातचीत हुई है. श्रीपदजी के इलाज का समुचित प्रबंध राज्य सरकार कर रही है. ईश्वर से प्रार्थना है कि श्रीपदजी जल्दी स्वस्थ हों.'
केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक की कार सोमवार को कर्नाटक में सड़क हादसे का शिकार हो गई. वह अपने परिवार के साथ गोकर्ण जा रहे थे. इस बीच कर्नाटक के अंकोला तालुका में उनकी कार के साथ सड़क हादसा हुआ. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि उनकी पत्नी और पर्सनल सेक्रेटरी की मौत हो गई है.

जानकारी के अनुसार श्रीपद नाइक ने गोकर्ण जल्दी पहुंचने के लिए नेशनल हाईवे संख्या 63 पर उन्होंने एक छोटा रास्ता पकड़ा था. इसी पर उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ. वहीं गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार देर रात उनका हाल जाना और बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक का इलाज गोवा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (जीएमसीएच) में चल रहा है और उनकी उनकी हालत स्थिर है.
राजनाथ सिंह ने श्रीपद नाइक के साथ हुए सड़क हादसे पर दुख प्रकट करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'रक्षा राज्य मंत्री श्री श्रीपद नाइक के सड़क दुर्घटना में घायल होने के समाचार से मैं स्तब्ध और अत्यंत दुखी हूं. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मेरी बातचीत हुई है. श्रीपदजी के इलाज का समुचित प्रबंध राज्य सरकार कर रही है. ईश्वर से प्रार्थना है कि श्रीपदजी जल्दी स्वस्थ हों.'
एक अन्य ट्वीट में राजनाथ सिंह ने गोवा जाने की जानकारी देते हुए लिखा, 'रक्षा राज्य मंत्री श्री श्रीपद नाइक के स्वास्थ्य और उनके चल रहे इलाज के संबंध में जानकारी लेने के लिए मैं आज गोवा जाऊंगा. संकट और दुःख की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को संबल और शक्ति प्रदान करें.'रक्षा राज्य मंत्री श्री श्रीपद नाइक के सड़क दुर्घटना में घायल होने के समाचार से मैं स्तब्ध और अत्यंत दुखी हूँ।गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत से मेरी बातचीत हुई है।श्रीपदजी के इलाज का समुचित प्रबंध राज्य सरकार कर रही है। ईश्वर से प्रार्थना है कि श्रीपदजी जल्दी स्वस्थ हों।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 11, 2021
रक्षा राज्य मंत्री श्री श्रीपद नाइक के स्वास्थ्य और उनके चल रहे इलाज के संबंध में जानकारी लेने के लिए मैं आज गोवा जाऊँगा। संकट और दुःख की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को संबल और शक्ति प्रदान करें।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 12, 2021
केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक की कार सोमवार को कर्नाटक में सड़क हादसे का शिकार हो गई. वह अपने परिवार के साथ गोकर्ण जा रहे थे. इस बीच कर्नाटक के अंकोला तालुका में उनकी कार के साथ सड़क हादसा हुआ. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि उनकी पत्नी और पर्सनल सेक्रेटरी की मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार श्रीपद नाइक ने गोकर्ण जल्दी पहुंचने के लिए नेशनल हाईवे संख्या 63 पर उन्होंने एक छोटा रास्ता पकड़ा था. इसी पर उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ. वहीं गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार देर रात उनका हाल जाना और बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक का इलाज गोवा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (जीएमसीएच) में चल रहा है और उनकी उनकी हालत स्थिर है.