भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए समितियों का गठन किया है. इसमें गृह मंत्री राजनाथ सिंह को बीजेपी के लिए चुनावी घोषणापत्र बनाने वाली संकल्प पत्र समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इस समिति में राजनाथ के अलावा वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन, रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी और शिवराज सिंह चौहान जैसे वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है.
दरअसल,
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आम चुनाव की तैयारियों के लिए 17 समूहों का गठन किया है. लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने की उम्मीद है.
एक बयान के मुताबिक 20 सदस्यीय संकल्प पत्र कमेटी के सदस्यों में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल और मुख्तार अब्बास नकवी तथा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हैं. कमेटी को पार्टी का घोषणापत्र तैयार करने का कार्य सौंपा गया है. जेटली भी इस कमेटी के सदस्य होंगे.
पहले गांधी के मुरीद थे अमित शाह, तब मोदी ने दी थी इस महापुरुष को पढ़ने की सलाह
वहीं चुनाव प्रचार समिति का जिम्मा अरुण जेटली को दिया गया है. इस समिति में केंद्रीय पीयूष गोयल, राज्यवर्धन सिंह राठौर और अनिल जैन जैसे नेताओं को दी गई है.
इसके अलावा सामाजिक स्वयंसेवी संगठन संपर्क नामक समिति में नितिन गडकरी, कैलाश विजयवर्गीय, सदानंद गौड़ा और कलराज मिश्र सहित कई वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है. वहीं साहित्य निर्माण समिति में सुषमा स्वराज, विनय सहस्त्रबुद्धे, प्रभात झा, अनुराग ठाकुर, अमित मालवीय को शामिल किया गया है.
'शाह ने महाराष्ट्र के पार्टी सांसदों से कहा, अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहें'
इसके साथ मीडिया समिति में रविशंकर प्रसाद, अनिल जैन, अनिल बलूनी, संबित पात्रा आदि, तथा सोशल मीडिया समिति में श्याम जाजू, अमित मालवीय, नूपुर शर्मा आदि को शामिल किया गया है.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्सब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amit shah, Arun jaitley, BJP, Lok Sabha 2019 Election, Rajnath Singh
FIRST PUBLISHED : January 06, 2019, 18:31 IST