जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकी मुठभेड़ में मारे गए कर्नल आशुतोष. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा (Handwara) में शनिवार को आतंकी मुठभेड़ (Terrorist Encounter) में शहीद हुए 5 जवानों की शहादत ने एक बार फिर देश को झकझोर कर रख दिया है. पांचों जवानों ने जिस तरह से अपनी जान की परवाह किए बगैर आतंकियों के कब्जे से परिवार को छुड़ाया और खुद शहीद हो गए, उसे देखकर हर कोई उनके साहस और पराक्रम को सलाम कर रहा है. देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भी ट्वीट करके शहीदों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि इन सैनिकों ने देश के लिए बड़ा बलिदान दिया है जिसे भुलाया नहीं जा सकता.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, मैं आतंकी मुठभेड़ में मारे गए सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मैं दिल से उस परिवार के साथ अपनी संवेदना प्रकट करता हूं जिन्होंने आज अपने प्रियजनों को खो दिया. भारत इन बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.
The loss of our soldiers and security personnel in Handwara(J&K) is deeply disturbing and painful. They showed exemplary courage in their fight against the terrorists and made supreme sacrifice while serving the country. We will never forget their bravery and sacrifice.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 3, 2020
.
Tags: Jammu, Jammu and kashmir, Jammu kashmir, Rajnath Singh
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!