भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने रजनीकांत के राजनीति में शामिल होने के इरादों पर संदेह जताते हुए कहा है कि अभिनेताओं के राजनीति में शामिल होने की वजह से ही तमिलनाडु की राजनीति तबाह हो गई है.
स्वामी ने कहा कि तमिलनाडु की राजनीति फिल्म अभिनेताओं की वजह से बर्बाद हो गई है. यहां तक कि उनके भाषण भी किसी और के लिखे होते हैं. उन्होंने कहा, 'वे काले धन के प्रति अतिसंवेदनशील हैं, क्योंकि उनके खुद के खाते विदेशी बैंकों में हैं. इस वजह से तमिलनाडु भ्रष्ट राज्यों में से एक बन गया है.'
रजनीकांत के राजनीति में प्रवेश को 'गलत कदम' बताते हुए, सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि वह राजनीतिज्ञ बनने के योग्य नहीं हैं.
सुब्रमण्यम स्वामी की यह टिप्पणियां रजनीकांत के राजनीति में आने के संकेत के बाद आई हैं. रजनीकांत ने कहा था कि वह राजनीतिक नेताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं. जैसे ही चीजें तय हो जाएंगे, वे इसकी घोषणा करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 24, 2017, 23:09 IST