एनआईए की टीम मंगलवार को राजौरी के ऊपरी डांगरी गांव पहुंची, जहां दोहरे आतंकी हमले में 6 लोग मारे गए थे. (ANI)
जम्मू. जम्म-कश्मीर के राजौरी में स्थित डांगली गांव को आतंकियों लगातार दो दिनों रविवार और सोमवार को निशाना बनाया. यहां आतंकवादियों ने रविवार को तीन मकानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके पहले चार लोगों की हत्या कर दी थी. इसके बाद इन्हीं में एक घर में सोमवार सुबह आतंकियों ने आईईडी ब्लास्ट किया, जिसमें दो चचेरे भाई-बहनों की मौत हो गई. इस आतंकी वारदात की जांच एनआईए (National Investigation Agency) को सौंपी गई है. इस बीच मंगलवार को डॉग स्क्वॉड घटनास्थल की पड़ताल के लिए पहुंची.
इस दौरान डॉग स्क्वॉड और पुलिस पार्टी ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली. इस दौरान एक घर के पास से आर्मी प्रिंट वाली जैकेट मिली है. इसके साथ यहां पर एक बीपी किट भी मिला है. इंडियन टैग लगी यह आर्मी प्रिंट वाली जैकेट बहुत सवाल खड़े कर रही है. एक बड़ा सवाल तो यही है कि यह जैकेट आखिर आई कहां से और घर की बगल में इसे कौन छोड़कर गया.
ये भी पढ़ें- राजौरी में घुसपैठ करने वाले आतंकियों के नए ग्रुप ने दिया हमले को अंजाम? पढ़ें Inside स्टोरी
इस दोहरे आतंकी हमले के बाद से इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. इस बीच ग्राम सरपंच दीपक कुमार ने कहा कि यह पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से सुरक्षा में गंभीर चूक है। उन्होंने राजौरी में संवाददाताओं से कहा, ‘यह सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गंभीर सुरक्षा चूक है. अल्पसंख्यक समुदाय के लोग सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं. प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए.’
ये भी पढ़ें- जम्मू में आतंकियों से निपटने को केंद्र बना रहा फुलप्रूफ प्लान
इस घटना को लेकर लोगों में भारी गुस्सा है. स्थानीय लोगों ने शवों का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था. प्रदर्शन करने वाले स्थानीय लोगों की मांग पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार शाम गांव का दौरा किया. उन्होंने इस दौरान घोषणा की कि अगर यहां कोई ‘सुरक्षा चूक’ हुई है तो सरकार जांच कराएगी और रिपोर्ट के आधार पर लापरवाही के जिम्मेदार पाए गए अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण रक्षा समिति को तत्काल मजबूत किया जाएगा. (भाषा इनपुट के साथ)
.
Tags: Jammu kashmir news, Kashmir Terror, Terror Attack