श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रामलला की आरती के समय में बदलाव किए गए हैं. 3 घंटे दर्शन का समय बढ़ाया गया है. File
अयोध्या. अयोध्या में चल रहे भगवान रामलला मंदिर (Ramlala Mandir) के निर्माण के साथ यहां रामलला का जन्मोत्सव मनाने की भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इसके चलते यहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है और माना यह जा रहा है कि राम जन्मोत्सव को देखते हुए रामलला के दर्शनार्थियों की संख्या 10 लाख प्रति दिन तक होने वाली है. इसको लेकर प्रशासन ने भी तैयारियां कर ली हैं.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला के श्रद्धालुओं को दर्शन में दिक्कत ना हो इस लिहाज से 3 घंटे दर्शन अवधि को बढ़ा दिया गया है. ऐसे में अब रामलला की श्रृंगार आरती और शयन आरती में भी अंतर आया है. भगवान रामलला की श्रृंगार आरती अब सुबह 5:30 बजे होगी, क्योंकि सुबह 6 बजे से ही आम जनमानस के लिए रामलला के पट दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे. जो 11:30 बजे तक खुले रहेंगे. 12:00 बजे रामलला को भोग लगाया जाएगा और विश्राम के लिए उनका पट 2 बजे तक के लिए बंद कर दिया जाएगा.
2 बजे पुनः भगवान रामलला के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे जो देर शाम 7:30 बजे तक खुले रहेंगे. ऐसे में रामलला की शयन आरती जो शाम 6:30 बजे तक होती थी अब उसकी भी समय अवधि बदल गई है. अब रामलला की शयन आरती का समय राज 8 बजे का हो गया है. रामलला के दर्शन अवधि में इतना बड़ा इजाफा पहली बार हुआ है. अब रामलला के दर्शनार्थियों को सुबह के समय डेढ़ घंटे ज्यादा और शाम के समय डेढ़ घंटे ज्यादा मतलब की कुल 3 घंटे रामलला के दर्शन का लाभ अतिरिक्त मिलेगा.
भव्य तरीके से मनेगा जन्मोत्सव
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि रामलला का जन्मोत्सव इस बार बहुत ही भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. 2 साल के कोरोना काल के वजह से रामलला का जन्मोत्सव प्रभावित रहा. इस बार लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के अयोध्या आने की उम्मीद है. ऐसे में राम भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रामलला की दर्शन अवधि में इजाफा किया गया है, जिसका प्रभाव रामलला की श्रृंगार आरती और शयन आरती पर भी पड़ा है.
श्रृंगार आरती अब सवेरे 5:30 बजे होगी
सुबह 6 बजे होने वाली रामलला की श्रृंगार आरती अब सवेरे 5:30 बजे होगी और शाम को 6:30 बजे होने वाली रामलला की शयन आरती राज 8 बजे होगी. इतना ही नहीं रामलला के भक्तों के लिए राम जन्म भूमि का भोग लगा हुआ भोजन प्रसाद भी चालू किया गया है, जो राम जन्मभूमि आने वाले श्रद्धालुओं को दोपहर में 12 से 2.30 तक भगवान राम लला का भोग लगा हुआ भोजन प्रसाद मिलेगा.
.
Tags: Ayodhya News, Ayodhya Ramlala Mandir, UP news, Yogi adityanath
Famous Ghat in Patna: ये हैं पटना के सबसे खूबसूरत गंगा घाट, हर एक की अपनी अलग कहानी और विशेषता
PHOTOS: हाय री मजबूरी! कब्रिस्तान की लाशों से घुला पानी पी रहे यूक्रेनी, खतरे में है 42000 लोगों की जान
22 साल पहले वाला कमाल कर पाएगी टीम इंडिया? सचिन ने वार्न-मैकग्रा को दिन में दिखाए तारे! ऐसे किया था शिकार