रामपुर विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Rampur Vidhansabha Election) की काउंटिंग कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. (NEWS 18 HINDI)
Rampur Assembly Seat Result 2022 Live Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की रामपुर विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Rampur Vidhansabha Election) की काउंटिंग खत्म हो चुकी है और नतीजा सामने आ चुका है. यहां कांग्रेस के नंदलाल को जीत मिली है. उन्हें कुल 27,458 वोट मिले. वहीं बीजेपी के उम्मीदवार कौल सिंह को 27,315 वोट मिले. दोनों उम्मीदवारों में सिर्फ 143 वोट्स का ही अंतर रहा.
रामपुर विधानसभा सीट (Rampur Assembly Seat) बेहद ही खास और अहम मानी जाती है. शिमला जिले और मंडी लोकसभा अंतर्गत रामपुर सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. कांग्रेस (Congress) पार्टी ने अपने सीटिंग एमएलए नंद लाल (Nand Lal) को एक बार फिर मैदान में उतारा था. वहीं, भाजपा (BJP) ने अपने पुराने चेहरे को बदलकर कौल सिंह नेगी (Kaul Singh Negi) को मैदान में उतारा था.
2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नंद लाल ने भाजपा के प्रेम सिंह द्रैक को 4,037 मतों से मात दी थी. इस सीट पर 1972 से 2017 तक के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी खाता तक नहीं खोल पाई है. सभी 11 चुनावों में से अकेले कांग्रेस ने 10 चुनावों को जीत कर वर्चस्व को कायम रखा है. 2017 के चुनावों में कांग्रेस के नन्द लाल ने अपनी जीत की हैट्रिक बनाई थी.
रामपुर में किसका पहरेगा परचम
कांग्रेस के नन्द लाल को 25,730 वोट यानी 48.23% मत प्राप्त हुए थे. जबकि भाजपा के प्रेम सिंह द्रैक को दूसरे स्थान पर 21,693 वोट यानी 40.66% मत हासिल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतर 4,037 मतों का रहा. नंद लाल ने इससे पहले 2012 और 2007 के चुनावों में भी जीत दर्ज कर कांग्रेस के वर्चस्व का बरकरार रखा. इससे पहले कांग्रेस के सिंघी राम 1982 से 2003 तक के सभी चुनावों को लगातार जीतते आए हैं.
कांग्रेस का रहा है दबदबा
इससे पहले कांग्रेस के नेक राम नेगी ने 1972 का चुनाव भी जीता था. इस सीट पर केवल 1977 के चुनावों में एक बार जेएनपी की टिकट पर निन्ज़ू राम ने फतह हासिल की थी. बाकी सभी चुनावों में कांग्रेस ने ही जीत हासिल की है जिसके चलते इस सीट को कांग्रेस के बड़े गढ़ के रूप में जाना जाता रहा है.
मंडी लोकसभा सीट पर उप-चुनाव में कांग्रेस का कब्जा
रामपुर विधानसभा (SC) सीट शिमला जिले और मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत है. इस लोकसभा सीट पर 2014 और 2019 के चुनाव BJP के रामस्वरूप शर्मा ने ही जीते थे. 2019 के लोकसभा चुनावों में भी भाजपा के राम स्वरूप शर्मा को 647,189 मत और कांग्रेस के आश्रय शर्मा को 241,730 मत प्राप्त हुए थे. लेकिन भाजपा के राम स्वरूप की मृत्यु होने के बाद 2021 में मंडी लोकसभा सीट पर उप-चुनाव हुए थे जिसमें कांग्रेस की प्रतिभा सिंह को 3,65,650 वोट और भाजपा के ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को 3,56,884 मत प्राप्त हुए थे. उप-चुनाव में प्रतिभा सिंह ने भाजपा के ठाकुर को 8,766 मतों के अंतराल से मात देकर जीत दर्ज की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election 2022, Assembly elections, Himachal pradesh