होम /न्यूज /राष्ट्र /खाना भी खत्म नहीं कर पाए थे नारायण राणे, बीच में ही पुलिस ने उठाया; देखें VIDEO

खाना भी खत्म नहीं कर पाए थे नारायण राणे, बीच में ही पुलिस ने उठाया; देखें VIDEO

नारायण राणे. (फाइल फोटो)

नारायण राणे. (फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री (Union Minister) नारायण राणे (Narayan Rane) को खाना खत्‍म करने के पहले ही रत्‍नागिरी पुलिस ने मंगलवार क ...अधिक पढ़ें

    नासिक. केंद्रीय मंत्री (Union Minister) नारायण राणे (Narayan Rane) को खाना खत्‍म करने के पहले ही रत्‍नागिरी पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. उन पर आरोप है कि उन्‍होंने महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) पर आपत्तिजनक बयान दिया था. बुधवार को रायगढ़ सेशन कोर्ट में राणे को पेश किया जाएगा. इससे पहले राणे को संगमेश्‍वर पुलिस स्‍टेशन और फिर वहां से महाड ले जाया गया. राणे समर्थकों ने पुलिस की कार्रवाई को गैर कानूनी और तालिबानी तक कहा है. थाने में हंगामा और प्रदर्शन कर रहे समर्थकों का कहना था कि पुलिस गिरफ्तारी वारंट तक नहीं दिखाया.

    नासिक पुलिस कमिश्नर दीपक पांड्ये और पुणे के सिटी पुलिस कमिश्रर अमिताभ गुप्ता ने बताया कि आईपीसी की धारा 153 और 505 के तहत केस दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ नासिक और पुणे सहित अन्‍य स्‍थानों पर मामला दर्ज हुआ था. भाजपा नेता लाड का आरोप है कि पुलिस ने केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्‍यमंत्री राणे को खाना खत्‍म तक करने का समय नहीं दिया. पुलिस ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और यह भूल गई कि वे एक सीनियर सिटीजन हैं.

    ये भी पढ़ें :  थूकना, गंदगी फैलाना पड़ेगा भारी, 5000 रुपये तक फाइन वसूल सकेंगे सरकारी अधिकारी

    ये भी पढ़ें : केरल में कोविड पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा, 24 घंटे में 24,296 नए केस, 173 मौतें

    ना डरेंगे, ना दबेंगे , राणे की गिरफ्तारी संवैधानिक मूल्‍यों का हनन : नड्डा  

    राणे की गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने ट्वीट कर कहा है कि ‘ ना डरेंगे, ना दबेंगे, राणे की गिरफ्तारी संवैधानिक मूल्यों का हनन है.’ इधर भाजपा नेता प्रसाद लाड ने एक वीडियो शेयर बताया है कि पुलिस बिना किसी नियम के कार्रवाई कर रही है. उन्‍होंने कहा कि पुलिस, नारायण राणे के साथ जोर-जबर्दस्‍ती कर रही है, वह तालिबानी राज की तरह व्‍यवहार कर रही है. वहीं राणे के वकील ने कहा कि बिना अरेस्‍ट वारंट या नोटिस के गिरफ्तार करना, कानून का सरासर उल्‍लंघन है.

    ‘तो कान के नीचे रख कर देता’ बोलना भारी पड़ गया 

    महाड के पत्रकार परिषद में नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे पर आपत्तिजनक बयान  दिया था. उन्‍होंने स्‍वतंत्रता दिवस पर दिए भाषण के दौरान उद्धव ठाकरे के पीछे मुड़कर यह पूछने कि अपने देश को स्‍वतंत्र हुए कितने साल हो गए, पर कहा था कि यदि ‘ मैं वहां होता तो उनके कान के नीचे रख कर देता.’  दरअसल मुख्‍यमंत्री ठाकरे देश में स्वतंत्रता दिवस को लेकर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है या हीरक महोत्सव, इसको लेकर भ्रमित हो गए थे. नारायण राणे के बयान पर शिवसेना की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई और शिवसैनिकों ने राज्‍य भर में उग्र प्रदर्शन किया था. इस बयान पर कई स्‍थानों पर मामले दर्ज कराए थे.

    Tags: CM Uddhav Thackeray, Narayan Rane, Union Minister

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें