शिष्या से रेप केस मामले में आरोपी दाती महाराज के खिलाफ पीड़िता ने दिल्ली हाईकोर्ट में सीबीआई जांच के लिए याचिका दाखिल की है. इस याचिका में हाईकोर्ट से अपील की गई है कि
दाती महाराज और उनके भाइयों को गिरफ्तारी हो और दांती के मुख्य दो आश्रमों को सीज किया जाए.
महिला ने दाती महाराज के खिलाफ रविवार को दक्षिण दिल्ली के
फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने पुलिस को बताया कि वह एक दशक से स्वयंभू बाबा की शिष्या रही है, लेकिन दाती महाराज और उसके दो शिष्यों द्वारा उसके साथ बलात्कार किए जाने के बाद वह अपने गृह प्रदेश राजस्थान लौट गई.
आरोप लगाने वाली
युवती ने पुलिस को बताया कि वह करीब एक दशक से महाराज की अनुयायी थी, लेकिन महाराज और चेलों द्वारा बार-बार बलात्कार किए जाने के बाद वह अपने घर राजस्थान लौट गयी थी.
युवती ने
आरोप लगाया है कि बाबा की एक अन्य महिला अनुयायी उसे महाराज के कमरे में जबरन भेजती थी. मना करने पर धमकाती थी कि वह सभी से कहेगी कि पीड़िता अन्य चेलों के साथ भी यौन संबंध बनाती है.
वह करीब दो साल पहले आश्रम से भाग गयी थी और लंबे समय से अवसाद में थी. अवसाद से उबरकर उसने अपने माता-पिता को पूरी बात बतायी और उनके साथ पुलिस को शिकायत दी है.
ये भी पढ़ें-
बिहार कैबिनेट का बड़ा फैसला: तेजाब पीड़िता को आजीवन प्रतिमाह मिलेंगे 10 हजार रु.
गर्लफ्रेंड बताकर फैला रहा था अफवाहें, लड़की ने बीच बाजार की पिटाईब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CBI, DELHI HIGH COURT
FIRST PUBLISHED : July 17, 2018, 17:31 IST