सांकेतिक तस्वीर
अहमदाबाद. ‘बलात्कार का आरोप हत्या से भी जघन्य अपराध है. सभ्य समाज में ऐसे व्यक्ति को माफ नहीं किया जा सकता, जिसने बेटी की उम्र की लड़की से बलात्कार किया हो. वह भी अपनी बीवी के सामने, बार-बार.’ यह टिप्पणी करते हुए अहमदाबाद, गुजरात की एक अदालत ने बलात्कार के दोषी (Rape Convict) व्यक्ति और उसकी पत्नी को 10 साल कैद की सजा सुनाई है.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एमए मिर्जा ने यह फैसला देते गुजरात सरकार (Gujarat Govt) को भी निर्देश दिया कि वह दो महीने के भीतर बलात्कार पीड़ित (Rape Victim) लड़की को मुआवजा दे. यह राशि गुजरात पीड़ित मुआवजा योजना के तहत दी जाएगी. इस मामले के दोषी का नाम बाबूभाई वेगड़ा है. उसकी उम्र 35 वर्ष के करीब है. जबकि उसकी पत्नी मधुबेन 46 साल की है. पीड़िता की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है. यह बच्ची अनाथालय में पली बढ़ी. लेकिन जब 18 साल की हुई तो अपने दादा-दादी के पास रहने आ गई. बाबूभाई उनका परिचित था. उसने बुजुर्ग दंपति को भरोसा दिया कि वह उनकी पोती को किसी अच्छे हॉस्टल में दाखिल करा देगा.
इसी भरोसे पर बुजुर्ग दंपति ने अगस्त 2018 में बच्ची को बाबूभाई के साथ भेज दिया. लेकिन उसने उसे किसी छात्रावास में दाखिल कराने के बजाय अपने घर पर ही रख लिया. बताते हैं कि उसने किसी मंदिर में उससे झूठी शादी की और उसके साथ कई बार बलात्कार किया. इसमें मधुबेन ने भी बाबूभाई का साथ दिया. उसने अपने पड़ोसियों को बताया कि बाबूभाई उसका बेटा है. जबकि वह बच्ची उसकी बहू है. इस तरह उसने मामले को दबाने-छिपाने में भी आरोपी की मदद की. बाबूभाई भी उसे (पीड़िता को) दूसरों के सामने हमेशा अपनी पत्नी ही बताया करता था.
‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ के मुताबिक, एक दिन पीड़ित लड़की ने बाजार में अपने किसी रिश्तेदार को देख लिया. उसी दौरान वह बाबूभाई और मधुबेन के चंगुल से भाग निकली और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद मामला अदालत पहुंचा, जहां बचाव पक्ष के वकील ने हालांकि यह साबित करने की कोशिश की पीड़िता की सहमति से ही बाबूभाई ने उसके साथ रिश्ता बनाया. इस दलील के समर्थन में कुछ तस्वीरें आदि भी पेश की गईं, जिनमें जोर-जबर्दस्ती के संकेत नहीं दिख रहे थे. लेकिन अदालत ने इस दलील को नहीं माना. जज ने कहा कि पीड़ित लड़की को बार-बार यह झूठा भरोसा दिया गया कि बाबूभाई उससे शादी कर लेगा. इसीलिए पीड़िता का प्रतिकार कहीं नजर नहीं आता. वास्तव में यह सरासर धोखाधड़ी थी, जिसका पता पीड़िता को बाद में चला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hindi news, Rape, Rape Accused, Rape victim girl
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी