होम /न्यूज /राष्ट्र /Amrit Udyan: जनता के लिए आज से खुलेगा अमृत उद्यान, ऐसे बुक करें टिकट, जानें जानें पूरी डिटेल

Amrit Udyan: जनता के लिए आज से खुलेगा अमृत उद्यान, ऐसे बुक करें टिकट, जानें जानें पूरी डिटेल

अमृत उद्यान जनता के लिए 31 जनवरी से 26 मार्च तक खुला रहेगा.

अमृत उद्यान जनता के लिए 31 जनवरी से 26 मार्च तक खुला रहेगा.

Amrit Udyan Open Today: बीते शनिवार को केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया था. इस उद् ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आज से अमृत उद्यान आम जनता के लिए खोला जाएगा.
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लोग अमृत उद्यान में घूम सकेंगे.

नई दिल्ली. राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान (Amrit Udyan) 31 जनवरी यानी कि आज से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने उद्यान उत्सव 2023 का उद्घाटन कर दिया. राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि अमृत उद्यान (Amrit Udyan) जनता के लिए 31 जनवरी से 26 मार्च तक खुला रहेगा, जहां लोग सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक यहां घूम सकते हैं. साथ ही यह भी बताया गया कि उद्यान 28 मार्च से 31 मार्च तक विशिष्ट श्रेणी के लोगों के लिए खुलेगा.

28 से 31 मार्च तक विशिष्ट लोगों के लिए खुला रहेगा अमृत उद्यान
इसके तहत किसानों के लिए 28 मार्च को, 29 मार्च को दिव्यांगों के लिए, 30 मार्च को सेना व अर्धसैनिक बलों व पुलिसकर्मियों के लिए और 31 मार्च को महिलाओं एवं स्वयं सहायता समूह की जनजातीय महिलाओं के खुलेगा. बता दें कि पूर्ववर्ती राष्ट्रपतियों के कार्यकाल के वक्त यहां हर्बल-1, हर्बल-2, टेक्टाइल गार्डन, बोंसाई गार्डन और आरोग्य वनम जैसे उद्यान विकसित किये गए. बीते शनिवार को केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक मुगल गार्डन (Mughal Garden) का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया था. इस उद्यान को साल में एक बार जनता के लिए खोला जाता है.

हर सोमवार को बंद रहेगा अमृत उद्यान
31 जनवरी से 26 मार्च के बीच हर सोमवार को अमृत उद्यान बंद रहेगा. साथ ही ये उद्यान आठ मार्च को होली के मौके पर भी बंद रहेंगे.लोग राष्ट्रपति सचिवालय की वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन अग्रिम बुकिंग भी कर सकते हैं. वहीं सीधे जाने वाले दर्शकों को राष्ट्रपति भवन के प्रवेश द्वार से एंट्री मिलेगी, जिसे राष्ट्रपति भवन के गेट नं.12 स्थित काउंटर पर या स्वयं सेवा कियोस्क से प्रवेश मिल सकता है.

इस लिंक पर क्लिक कर बुक करें टिकट
राष्ट्रपति भवन की तरफ से सलाह दी गई है कि समय की बचत और भीड़ से बचने के लिए लोग ऑनलाइन बुकिंग करवाएं. अमृत उद्यान देखने की इच्छा रखने वाले दर्शक अपने स्लॉट पहले से बुक करा सकते हैं. यह बुकिंग https://rashtrapatisachivalaya.gov.in या https://rb.nic.in/rbvisit/visit_plan.aspx पर की जा सकती है.

Tags: Delhi, Rashtrapati bhawan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें