नई दिल्ली. देश के बड़े बिजनेस मैन रतन टाटा (Ratan Tata) अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं. रतन टाटा कितने जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं इसकी एक झलक उनके बर्थडे सेलिब्रेशन (Ratan Tata Birthday celebration) पर भी देखने को मिली. रतन टाटा ने बिना किसी लेविश पार्टी या फैंसी डेकोरेशन और केक के अपने सेलिब्रेशन को सिम्पल रखना चुना. बल्कि, उन्होंने सिर्फ एक कपकेक पर मोमबत्ती रखकर फूंकी. इस दौरान रतन टाटा के साथ उनका स्टाफ मौजूद था. रतन टाटा के इस सिंपल बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Viral Video) हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रतन टाटा घर के छोटे से लॉन में एक चेयर पर बैठे हुए हैं, और उनके सामने मेज पर छोटा सा कप केक रखा हुआ है, जिस पर मोमबत्ती लगी हुई है. नीली शर्ट और नीली पैंट पहने हुए रतन टाटा उस मोमबत्ती को फूंकते हैं और इसके बाद उनके पास बैठा शख्स उन्हें वो केक खिलाता है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक शख्स ने कैप्शन में लिखा, ‘सादगी! राष्ट्र का गौरव और सभी के लिए प्रेरणा.’
ये भी पढ़ेंः- पीयूष जैन नहीं, ये हैं देश की सबसे बड़ी IT रेड, दौलत खंगालने में लगे थे 3 दिन, देखें PHOTOS
आप भी देखिए VIDEO…
View this post on Instagram
वीडियो में रतन टाटा के साथ उद्योगपति शांतनु नायडू के साथ दिखाई दे रहे थे, जो उनके कार्यालय में उप महाप्रबंधक के रूप में कार्य करते हैं. नायडू ने ताली बजाई और अपने बॉस के लिए जन्मदिन का गीत गाया, कंधे पर थपथपाया और केक खिलाया.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो देखते ही देखते वायरल होता जा रहा है. लोगों ने भी रतना टाटा के लिए ढेर सारा प्यार भेजा है और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, आप जैसा बिजनेसमैन अगर इतनी सादगी के साथ जन्मदिन मनाता है..तो हम जैसे लोगों का सज-धजकर केक काटना, डेकोरेशन करना बेकार है. क्योंकि सादगी में ही सारे राज छिपे हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Instagram, Instagram video, Ratan tata, Social media, Viral Video on Social Media