भारत सरकार की ओर से 500 और 1000 रुपए के नोट बंद किए जाने के बाद नेपाल में भारतीय मुद्रा की तंगी को दूर करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नेपाल राष्ट्र बैंक (एनआरबी) को 100 रुपए के नोट में करीब एक अरब रुपए देने पर सहमति जताई है.
नेपाल राष्ट्र बैंक के भारत से 100 रुपए के नोट मंगाने की योजना पहले से थी, लेकिन भारत सरकार के अचानक नोटबंदी के फैसले से इसमें देरी हो गई.
हिमालयान टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार नोटबंदी की घोषणा के बाद रिजर्व बैंक नकदी व्यवस्था को लेकर दबाव में आ गया, तब रिजर्व बैंक ने नेपाल के केन्द्रीय बैंक से स्थिति सामान्य होने तक प्रतीक्षा करने को कहा.
समाचार पत्र ने कहा है, लेकिन रिजर्व बैंक ने हाल ही में नेपाल राष्ट्र बैंक को पत्र लिखकर कहा है कि वह 100 रुपए के नोट में एक अरब रुपए की भारतीय मुद्रा उपलब्ध करा सकता है.
रिजर्व बैंक के एक अरब रुपए की भारतीय मुद्रा उपलब्ध कराने पर सहमत होने के बाद नेपाली केन्द्रीय बैंक के अधिकारियों ने कहा कि वह इस राशि को जनवरी में ही नेपाल लाने की तैयारी कर रहे हैं.
भारत में नोटबंदी की घोषणा के बाद नेपाल में भी भारतीय बैंक नोट को बदलने की सीमा कम कर दी गई. नागरिकता पहचान पत्र के साथ नेपाली बैंक 2000 रुपए तक की भारतीय मुद्रा उपलब्ध करा रहा है. भारत जाने वाले यात्रियों को बैंक 10,000 रुपए और बीमारी का इलाज कराने के लिए भारत जाने वालों को 25,000 रुपए तक की भारतीय मुद्रा दी जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Reserve bank of india
FIRST PUBLISHED : January 06, 2017, 23:36 IST