'पेट्रोल नहीं रायते से चलती है केजरीवाल की कार'

अरविंद केजरीवाल Image: Getty Images
केजरीवाल की कार चोरी की घटना की चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही है. ट्विटर पर लोग इस घटना पर खूब मजे ले रहे हैं. आप भी पढ़िए आखिर इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है
- News18Hindi
- Last Updated: October 12, 2017, 10:59 PM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार चोरी हो गई है. यह वारदात दोपहर दो बजे दिल्ली सचिवालय भवन के सामने हुई. यह दिल्ली का बेहद सुरक्षित इलाका माना जाता है. बताया जा रहा है कि यह उनकी ब्लू रंग की Wagon R कार थी, जिसका इस्तेमाल वह दिल्ली चुनाव के दौरान खूब करते थे.
उन्होंने कई ऐतिहासिक मौकों पर इस कार का इस्तेमाल किया. दिल्ली के सीएम बनने के बाद पहली बार वह इसी कार से दफ्तर पहुंचे थे. केजरीवाल की कार चोरी की घटना की चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही है. ट्विटर पर लोग इस घटना पर खूब मजे ले रहे हैं. आप भी पढ़िए आखिर इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है-
एक यूजर ने लिखा, केजरीवाल की कार उनके साथ चोरी हुई या उनके बिना? अगर उनके बिना कार चोरी हुई तो चोर से मेरी विनती है कि ऐसी गलती दोबारा न करे!
उन्होंने कई ऐतिहासिक मौकों पर इस कार का इस्तेमाल किया. दिल्ली के सीएम बनने के बाद पहली बार वह इसी कार से दफ्तर पहुंचे थे. केजरीवाल की कार चोरी की घटना की चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही है. ट्विटर पर लोग इस घटना पर खूब मजे ले रहे हैं. आप भी पढ़िए आखिर इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है-
एक यूजर ने लिखा, केजरीवाल की कार उनके साथ चोरी हुई या उनके बिना? अगर उनके बिना कार चोरी हुई तो चोर से मेरी विनती है कि ऐसी गलती दोबारा न करे!
दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा है, केजरीवाल की कार ज्यादा दूर नहीं गई होगी. चोरों को ये नहीं पता कि उनकी कार रायते से चलती है न कि पेट्रोल से.Has Kejriwal's car been stolen with him or without him? If it's without him then my request to thief is not to make same mistake again !
— Sanjay Mehta (@SanjayM22502793) October 12, 2017
इसके अलावा और भी लोगों ने इस घटना पर मजे लिए-Kejriwal's car wouldn't go far. The thieves wouldn't know that it runs on Raaita and not petrol. pic.twitter.com/wY11O59jUg
— Aladdin (@Alllahdin) October 12, 2017
Delhi CM Kejriwal car stolen from Secretariat.
Only CM in India who could make an Aam Aadmi as a proud owner of Wagon R...😂😂😉— Ram (@SK_Rams) October 12, 2017
Now that Kejriwal ji has installed CCTVs all over Delhi, each and every movement of CM's car can be tracked. #YahinHaiVikas 😍
— Sheetal (@itssitu) October 12, 2017
I think Kejriwal got his own car stolen, to get insurance money. Thats what I think of the joker.
— PolSci (@polsci7) October 12, 2017
So Kejriwal's car has been stolen.As winter is approaching god forbid if someone steals his muffler. #ArvindKejriwal
— AKOO7 (@AKOO71) October 12, 2017