महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज एक बार फिर बागी नेताओं से भावुक अपील करते हुए कहा था कि वे वापस आ जाएं. वापस आने के बाद सारे रास्ते निकल जाएंगे. अब बागी नेता एकनाथ शिंदे ने इसका जवाब दिया है. शिंदे ने ट्वीट कर कहा है कि एक तरफ आपके पुत्र आदित्य ठाकरे और प्रवक्ता संजय राउत हमें गाली दे रहे हैं और दूसरी ओर आप हमसे एंटी हिन्दू सरकार को बचाने के लिए कह रहे हैं.
सीएम ने की थी अपील
इससे पहले महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों से आह्वान करते हुए कहा कि अभी भी देर नहीं हुई है, इसलिए वे वापस आ जाएं और मिल बैठकर बात करें. उद्धव ठाकरे द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान में बागी विधायकों से यह भी कहा गया है कि शिवसेना ने जो आपको मान-सम्मान दिया है वह कहीं और नही मिल सकता. सामने आकर बैठें तो रास्ता जरूर निकलेगा.
संजय राउत ने दी थी धमकी
दूसरी ओर शिवसेना सांसद संजय राउत दूसरे ही मूड में थे. उन्होंने बागी नेताओं पर बरसते हुए कहा कि इन लोगों की हिम्मत नहीं है कि ये होटल से बाहर आएं. उन्होंने कहा, वे रेडिशन ब्लू होटल जैसे जेल में बंद हैं, उनको बाहर आने की हिम्मत नहीं है. अगर उनके पास बहुमत है तो छुपे क्यों हो. इन लोगो ने अपनी कब्र खुद ही खोद ली है. बालासाहेब स्वर्ग से देख रहे हैं. गद्दारों को रास्ते पर कपड़े उतार कर मारना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP, Congress, Eknath Shinde, Maharashtra, NCP, Shivsena
Photos: ओपन शर्ट और शॉर्ट्स में न्यू यॉर्क ट्रिप का मजा ले रहीं पूजा हेगड़े, लुक देख फैंस ने किया प्यार का इजहार
बर्थडे बॉय महेश बाबू से ले सकते हैं सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए आइडियाज़, यहां देखें फोटोज़
Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान में से किसके बल्लेबाज आगे, गेंदबाजी में कौन हावी? क्या है दोनों का रिकॉर्ड? एक क्लिक में जानिए सबकुछ