नई दिल्ली. शिवसेना के बागी विधायकों ने आज गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल को खाली कर दिया है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक होटल से निकल कर वे एयरपोर्ट की तरफ गए हैं. विधायकों को बसों से एयरपोर्ट ले जाया गया है. हालांकि अब तक यह सूचना नहीं है कि वे कहां जा रहे हैं लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कयास लगाए जा रहे हैं वे गोवा जाने वाले हैं. हालांकि एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे कल मुंबई जाएंगे और विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान अपना मत देंगे.
बालासाहेब के हिन्दुत्व की विचारधारा के लिए काम करेंगे
हालांकि एयरपोर्ट पर भी यह साफ नहीं हो सका कि बागी विधायक कहां जा रहे हैं लेकिन एयरपोर्ट पर एकनाथ शिंदे ने कहा, हम बाही नहीं हैं. हम शिवसेना हैं. हम शिवसेना के बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा और एजेंडा को आगे बढ़ा रहे हैं. हम राज्य के विकास और हिन्दुत्व की विचारधारा के लिए काम करेंगे. बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा, हम लोग कल मुंबई पहुंचेंगे और विश्वास मत में शामिल होंगे. उसके बाद हमारे विधायक दल की बैठक होगी और फिर आगे की रणनीति का हम निर्णय लेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP, Congress, Eknath Shinde, Maharashtra, NCP, Shivsena