सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट- एएनआई)
नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बाद से करीब 2 सालों तक निलंबित रहने के बाद अब इंटरनेशल फ्लाइट्स (International Flights) 15 मार्च से फिर से नियमित तौर पर शुरू होने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार, अधिकारी स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसिजर का पालन करेंगे जो विदेशी आगमन और प्रस्थान के लिए भारतीय हवाई अड्डों (Indian Airports) पर लागू है.
बताया जा रहा है कि नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने का फैसला नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कोविड के मामलों में गिरावट के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय से परामर्श के बाद लिया है. हालांकि इस बारे में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
सूत्रों ने कहा कि, हालांकि नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 मार्च से फिर से शुरू होंगी लेकिन विदेशी नागरिकों के आगमन को लेकर जारी दिशा-निर्देश जो कि 14 फरवरी से लागू हैं उनका पूर्व की तरह पालन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: हवाई यात्रा में दिखा कोरोना की तीसरी लहर का असर, जानें जनवरी में कितने घटे पैसेंजर?
इससे पहले कहा गया था कि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 28 फरवरी तक लागू रहेगा. जो कि 23 मार्च 2020 से COVID संकट के कारण लगाया गया था. हालांकि जुलाई 2020 से एयर बबल व्यवस्था के तहत भारत और लगभग 40 देशों के बीच स्पेशल पैसेंजर फ्लाइट्स जारी हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 14 फरवरी को विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं और 7 दिन का होम क्वारंटाइन और 8वें दिन आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया. इसके अलावा जोखिम श्रेणी में शामिल देशों को हटा दिया गया है.
.
Tags: Coronvirus, International flights
तरबूज खाने के तुरंत बाद 5 चीजों का सेवन खतरनाक, पहुंचा सकता है अस्पताल, पेट में एसिड-गैस भी कर सकती है परेशान
57 साल के हुए 'स्विंग के सुल्तान', नेट्स से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक मचाया तहलका, एक नजर उनके रिकॉर्ड्स पर
पहले निभाया राखी का बंधन, फिर जमकर किया रोमांस, अमिताभ बच्चन-हेमा मालिनी भी भाई-बहन बनने के बाद बने लवर्स