कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में रोजाना आने वाले कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के मामलों में गिरावट के बाद कोविड-19 से संबंधित नियमों (Covid-19 Restrictions) में ढील दी गई है. सरकार द्वारा जारी आदेश में जिम को फिर आधी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई और इसके अलावा फिल्मों और सीरियल की आउटोडर शूटिंग परमिशन दी गई है. हालांकि इस दौरान पूर्व की तरह सभी कोरोना नियमों का पालन करना होगा. इनमें मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) से जुड़े नियम शामिल हैं. पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने यह आदेश जारी किए हैं.
कोविड-19 नियमों में मिलने वाली अतिरिक्त छूट मंगलवार, 18 जनवरी से लागू होंगी:
कोरोना नियमों में मिलने वाली छूट के साथ-साथ मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और सेहत व स्वच्छता से संबंधित नियमों का पालन करना, पहले की तरह अनिवार्य होगा.
पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के 14,398 नए मामलों के साथ ही कुल केसों की संख्या बढ़कर 18,97,699 हो गई है. जबकि 36 लोगों की मौत के साथ राज्य में मृतकों की संख्या 20,088 हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट 27.73 प्रतिशत है. कोलकाता में कोरोना से सबसे ज्यादा 12 मौतें हुईं. उत्तरी परगना में 5 लोगों की मौत हुई और हावड़ा में 4 नागरिकों की जान चली गई. कोलकाता में एक दिन में कोविड-19 के 3893 मामले आए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus, Omicron