होम /न्यूज /राष्ट्र /कोरोना की तीसरी लहर रोकने के लिए तैयार है मुंबई, बनाया गया ये खास प्लान

कोरोना की तीसरी लहर रोकने के लिए तैयार है मुंबई, बनाया गया ये खास प्लान

सीरो सर्वेक्षण में व्यक्ति के शरीर में एंटीबॉडी का पता लगाया जाता है. (फाइल फोटो)

सीरो सर्वेक्षण में व्यक्ति के शरीर में एंटीबॉडी का पता लगाया जाता है. (फाइल फोटो)

रिपोर्ट में कोरोना की पहली और दूसरी लहर की बारीकियों के बारे में बताया गया है. इसमें ऑक्सीजन और दवा की आपूर्ति और टीकाक ...अधिक पढ़ें

    मुंबई. मुंबई में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर भले हो गई है लेकिन तीसरी लहर की आशंका विशेषज्ञ लगातार जता रहे हैं. तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच ऑब्जर्वर एंड रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) ने अपनी रिपोर्ट ‘टर्निंग द टाइड: इज मुंबई रेडी फॉर द के लिए कोविड -19 टीकाकरण योजना, सार्वजनिक परिवहन को खोलने और महानगरीय क्षेत्र के नियोजित अनलॉकिंग के लिए ए’मुंबई प्लस’ सिफारिश की है.

    रिपोर्ट में कोरोना की पहली और दूसरी लहर की बारीकियों के बारे में बताया गया है. इसमें ऑक्सीजन और दवा की आपूर्ति और टीकाकरण के मुद्दों का विवरण दिया गया है. रिपोर्ट में टीकाकरण योजना, सार्वजनिक परिवहन को खोलने और क्षेत्र के नियोजित अनलॉकिंग के लिए ‘मुंबई प्लस’ दृष्टिकोण की सिफारिश करती है. ओआरएफ ने कहा कि महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने रिपोर्ट जारी की और राज्य में मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) और अन्य शहरी समूहों में कोरोना वायरस की तीसरी लहर पर काबू पाने के लिए तमाम तरह के प्रयास करने के आदेश दिए हैं.

    महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन कम होते जा रहे है लेकिन मुंबई में अनलॉक लेवल 3 के ही प्रतिबंद लागू हैं. जिसके चलते सवाल ये उठता है कि महानगर पालिका कब इन प्रतिबंधों में राहत लाएगी. अतिरिक्त नगर आयुक्त सुरेश ककानी ने इस विषय में जानकारी दी है कि इस हफ्ते महानगर पालिका विचार विमर्श करके किसी एक निर्णय पर आएगी.

    Tags: Coronavirus in Mumbai, Covid-19 cases in Mumbai

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें