नई दिल्ली. देश 26 जनवरी को अपना 73वां गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day) मनाने जा रहा है. समूचे भारत में धूमधाम से मनाए जाने वाले इस राष्ट्रीय त्योहार पर तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. हालांकि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते अब इन कार्यक्रमों में लोगों की संख्या सीमित होती जा रही है. ऐसे में अपने करीबियों, दोस्तों और रिश्तेदारों को सोशल मीडिया के जरिए ही आप Republic Day की बधाई दे सकते हैं. आइये हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे मेसेज जिनके जरिए आप गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये
दिल एक है एक है जान हमारी
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है
Happy Republic Day
आन देश की शान देश की देश की हम संतान है
तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी ये पहचान है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं .
“ये बात हवाओ को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की…
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना !!
Happy Republic Day 2022
अलग है भाषा, धर्म जात,
और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर हम सब का एक ही गौरव है,
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.
वो फिर आया है नये सवेरे के साथ,
मिल जुल कर रहेंगे हम एक दूजे के साथ,
वो तिरंगा कितना प्यारा है,
वो है देखो सबसे प्यारा न्यारा,
आने ना देंगे उस पे आंच,
Happy Republic Day.
भारत माता तेरी गाथा, सबसे ऊंची तेरी शान, तेरे आगे शीश झुकाए,
दे तुझको हम सब सम्मान!
हैप्पी रिपब्लिक डे 2022
आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है जो 1 बूंद भी लहू की तो,
भारत मां का आंचल नीलम ना होने देंगे!!
Happy Republic Day 2022
“वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है !!
Happy Republic Day
मैं मुस्लिम हूं, तू हिंदू है, हैं दोनो इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं, तू पढ़ ले क़ुरान,
अपने तो दिल में है दोस्त बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान.
Happy Republic Day 2022
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है।
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Republic day