दिल्ली वासियों को सरकारी जीटीबी अस्पताल में उपचार कराने में प्राथमिकता दी जाएगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार जीटीबी दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में राष्ट्रीय राजधानी के मरीजों का आरक्षण दोगुना करेगी. पूर्व में दिल्लीवासियों को 40 फीसदी आरक्षण मिलता था. अब यब बढ़कर 80 फीसदी हो जाएगी.
नए प्रावधान के मुताबिक अस्पताल के 17 में से 13 काउंटर दिल्लीवालों के लिए आरक्षित होंगे. रेफर किए गए बाहरी मरीज़ों का ही जीटीबी में इलाज हो सकेगा. साथ ही मुफ्त दवाओं और मुफ्त बड़े टेस्ट की सुविधा सिर्फ दिल्लीवालों को मिलेगी. सिटी स्कैन और MRI जांच की सुविधा बाहरी मरीज़ों को नहीं मिलेगी. दिल्ली के मरीज़ों के लिए सफेद और बाहरी मरीजों के लिए नीला ओपीडी कार्ड बनेगा.
केजरीवाल सरकार ने इस नई योजना को शुक्रवार को मंजूरी दी. यह व्यवस्था10 सितंबर से लागू की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 31, 2018, 16:36 IST