जयपुर के भीमराज शर्मा ने गाय के गोबर से कागज बनाया है.
हाथी के गोबर से बने कागज के उदाहरणों से प्रेरित होकर राजस्थान के जयपुर के रहने वाले भीमराज शर्मा ने गाय के गोबर से कागज बनाने पर रिसर्च करने का फैसला किया. भीमराज के परिवार ने पहले उनका साथ नहीं दिया. दोस्तों ने शुरू में उनका जमकर मजाक उड़ाया. बावजूद इसके भीमराज ने अपनी हिम्मत नहीं हारी. फिर उन्होंने आगे बढ़कर 30 लाख रुपये निवेश किए, जो उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए बचाए थे.
फिर उन्होंने अपनी फर्म गौकृति की शुरुआत की. एक लंबे प्रयोग और शोध के बाद भीमराज शर्मा ने अपने गाय के गोबर के कागज का पेटेंट कराया और इसे पूरे भारत में बेचना शुरू किया.
भीमराज शर्मा की दृढ़ता रंग लाई और उनका गोबर का कागज विभिन्न शहरों में लोकप्रिय हो गया. आज शर्मा का दावा है कि उन्होंने अपने कारोबार के कागज के कारोबार से एक करोड़ रुपये कमाए हैं. उनके इनोवेटिव अप्रोच ने न केवल गाय के गोबर के लिए एक स्थायी उपयोग का सृजन किया है, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल कागज उत्पादन के लिए नए रास्ते भी खोले हैं.
.
Tags: Rising India
कौन है ऋतुराज गायकवाड़ की जिंदगी की VVIP? खुद दुनिया को बताई सच्चाई, अभी से शादी की मिलने लगी बधाई
गर्मी में यह फल ही नहीं इसके बीज भी हैं बेहद करामाती, बॉडी से निकाल देंगे चर्बी, 5 अन्य फायदे भी कर देंगे हैरान
High Heels Wearing Tips: हाई हील्स पहनने में आती है दिक्कत, 5 टिप्स करें फॉलो, आसानी से कर लेंगी कैरी