कमलजीत सिंह और ब्रिगेडियर प्रेमजीत सिंह पनेसर 'वीरजी का डेरा' चला रहे हैं..
दिल्ली में दो भाई कमलजीत सिंह और ब्रिगेडियर प्रेमजीत सिंह पनेसर ‘वीरजी का डेरा’ चला रहे हैं, जो उनके पिता त्रिलोचन सिंह द्वारा 1989 में शुरू किया गया एक संगठन है. यह समूह प्रवासी श्रमिकों और दिहाड़ी मजदूरों को मुफ्त चिकित्सा सहायता प्रदान करता है. स्वयंसेवक और डॉक्टर हर दिन 350-400 लोगों की देखभाल करते हैं, सड़क पर जांच और उपचार करते हैं. संगठन दिल्ली में 65 बिस्तरों वाला एक अस्पताल भी चलाता है और लंगर सेवा प्रदान करता है.
कमलजीत के अनुसार, उनके पिता त्रिलोचन सिंह दिल्ली के शीशगंज गुरूद्वारे के पास बैठने वाले बेसहारा और लाचार लोगों की मदद किया करते थे. बस वहीं से यह सिलसिला शुरू हुआ, जिसे उन्होंने आगे जारी रखा हुआ है.
.
Tags: Delhi, Rising India
कौन है ऋतुराज गायकवाड़ की जिंदगी की VVIP? खुद दुनिया को बताई सच्चाई, अभी से शादी की मिलने लगी बधाई
गर्मी में यह फल ही नहीं इसके बीज भी हैं बेहद करामाती, बॉडी से निकाल देंगे चर्बी, 5 अन्य फायदे भी कर देंगे हैरान
High Heels Wearing Tips: हाई हील्स पहनने में आती है दिक्कत, 5 टिप्स करें फॉलो, आसानी से कर लेंगी कैरी