होम /न्यूज /राष्ट्र /Rising India, Real Heroes: डॉ. गोविंद नंदकुमार, मरीज के ऑपरेशन के लिए लगाई 3KM की दौड़

Rising India, Real Heroes: डॉ. गोविंद नंदकुमार, मरीज के ऑपरेशन के लिए लगाई 3KM की दौड़

डॉ. गोविंद नंदकुमार ने मरीज के ऑपरेशन के लिए 3KM की दौड़ लगाई.

डॉ. गोविंद नंदकुमार ने मरीज के ऑपरेशन के लिए 3KM की दौड़ लगाई.

Rising India, Real Heroes: मरीज की जान बचाने के लिए डॉक्टर क्या कुछ नहीं करते. कुछ ऐसा ही गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सर्जन डॉ. ग ...अधिक पढ़ें

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सर्जन डॉ. गोविंद नंदकुमार अपने मरीजों को सबसे ज्यादा इंपोर्टेंस देते हैं. वो इनकी जान बचाने के लिए एक्ट्रीम लेवल तक जा सकते है. साल 2022 में सर्जन डॉ. गोविंद नंदकुमार इमरजेंसी लेप्रोस्कोपिक गालब्लैडर की सर्जरी करने के लिए बैंगलोर के मणिपाल अस्पताल जा रहे थे.

इस दौरान डॉक्टर भारी बारिश और जलभराव के कारण ट्रैफिक में फंस गए. फिर उन्होंने मरीजों की जान बचाने के लिए, अस्पताल कर 3 किलोमीटर दौड़ लगाने का फैसला किया.

यहां देखें डॉ. गोविंद नंदकुमार की कहानी
" isDesktop="true" id="5664703" >

डॉ. गोविंद नंदकुमार ने करीब 45 मिनट की दौड़ लगाई और मरीज के जान बचाने अस्पताल पहुंचे. बैंगलोर की ट्रैफिक का सामना करते हुए मरीज की जान बचाने पहुंचे वाले इस डॉक्टर की आज हो कोई तारीफ कर रहा है.

Tags: Rising India

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें