हरियाणा के वीरेंद्र यादव पराली से लाखों की कमाई कर रहे हैं.
हरियाणा के कैथल गांव के एक किसान वीरेंद्र यादव पराली बेचकर लाखों कमा रहे हैं जबकि दूसरे किसान इसे जलाते हैं जिससे प्रदूषण होता है. वीरेंद्र अपने पराली जलाने के इनोवेटिव अप्रोच के लिए जाने जाते है. 2020 में मन की बात में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी विवेक यादव का जिक्र किया था और बताया था कि कैसे विवेक कृषि ऊर्जा संयंत्रों और पेपर मिलों को पराली बेचकर लाभ कमा रहे हैं.
विवेक यादव ने घास के बंडल बनाने के लिए कृषि विभाग की वित्तीय सहायता से एक Straw Baler Machine खरीदी, जिसे उन्होंने विभिन्न संयंत्रों और मिलों को बेच दिया.
विवेक यादव का दावा है कि उन्होंने 2 सालों में 2.5 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के पराली को बेचा है. विवेक ऐसे समय में एक प्रेरणा बन गए हैं जब सर्दियों के दौरान उत्तर भारत में पराली जलाने से व्यापक प्रदूषण होता है.
.
Tags: Haryana news, Rising India