सुरजीत सिंह के रिज खेती तकनीक का इस्तेमाल कई किसान कर रहे हैं.
पंजाब में धान की खेती (Paddy Cultivation in Punjab) काफी होती है, लेकिन पानी की कमी के लिए यहां खेती खतरे में आ गई है. हालांकि यहां सुरजीत सिंह जैसे आधुनिक किसान (Farmer Surjit Singh) भी है जो इस समस्या को समझते है और उसका समाधान खोजनी की लगाता कोशिश करते हैं.
सुरजीत सिंह कहते हैं,’ मेरी राय में अगर सोच सही हो तो कोई भी काम असंभव नहीं होता. आज हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या है प्रदूषण और पानी की कमी और केमिकल युक्त फर्टिलाइजर (chemical fertilizers).’
सुरजीत सिंह का कहना है कि मैंने इन तीनों समस्याओं को समझा और इन पर काम करना शुरू किया. अगर पानी न बचा तो हमारी जमीन बंज बन जाएगी. पहले धान की खेती में पानी की खपत ज्यादा होती थी, फिर सुरजीत सिंह ने रिज धान खेती की तकनीक की खोज की पानी की खपत को कम किया. अब उनकी इस तकनीक का इस्तेमाल कई किसान कर रहे हैं.
.
Tags: Farming, Rising India